Developed by CLOUDi7
फोर्टिफाइड राइस बांटने की योजना का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चंदौली में फोर्टीफाइड चावल वितरण योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यहां बड़ी मात्रा में कुपोषण और एनीमिया की समस्या सामने आयी है ,इसलिए यह एक बहुत बड़ी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि चंदौली हमारे लिए आकांक्षात्मक जनपद है क्योंकि इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश में ‘चावल का कटोरा’ कहा जाता है। इस दृष्टि से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यहां फोर्टीफाइड चावल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
ब्लैक राइस व फोर्टीफाइड राइस की मार्केट में काफी मांग है क्योंकि इसमें सारे पोषक तत्व पाए जाते है कुपोषण को दूर करने में सहायता करता है तथा बच्चों व महिलाओं का सही विकास होता है। इस विशेष बैठक पर महानिदेशक राज्य पोषण मिशन श्रीमती एस राधा चौहान , अपर मुख्य सचिव एमएसएमई तथा सूचना नवनीत सहगल , अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, खाद्य आयुक्त मनीष चौहान, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Good news