Developed by CLOUDi7
जनपद के विकास के लिए पूर्व सांसद से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश। रविवार की सुबह एमपी हरिवंश सिंह से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के विकास के लिए उनसे बातचीत की जिसमें उन्होंने मेडिकल कॉलेज व बहुप्रतीक्षित बाईपास पर मुख्य रूप से ध्यान देते हुए वहाँ की बढ़ती आपराधिक समस्याओं को हल करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा है कि बहुत जल्द ही मेडिकल कॉलेज में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर नियमित कक्षाओं का शुभारंभ हो जाएगा जो जनपद वासियों के लिए अत्यंत खुशी की बात है।साथ ही बाईपास के विषय में बात करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जल्द ही पूर्ण रूप से धन आवंटित करने के बाद बाईपास का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। निश्चित तौर पर यह भी जनपद वासियों के लिए बेहद हर्ष की बात है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसा प्रतीत होता है कि जल्द ही पूर्ण रूप से राम राज्य की स्थापना माननीय जी के नेतृत्व में हो जाएगी। मैं मुख्यमंत्री जी का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने अपनी इतनी व्यस्त दिनचर्या होने के बाद भी हमें अपना कीमती समय दिया।
भाभी ने देवर के साथ मिलकर रची पति के मौत की साज़िश, दम घुटने से हुई मौत
क्या ठाकुर तिलकधारी सिंह के नाम पर होना चाहिए इस मार्ग का नाम