Developed by CLOUDi7
चार दिनों से गायब बच्चा अभी तक चल रही खोजबीन
चार दिनों से गायब बच्चा अभी तक चल रही खोजबीन
आजमगढ़ । जिले के बरदह थाना के अन्तर्गत भूलनडीह निवासी दिनेश राय का 15 वर्षीय पुत्र सत्यम राय पिछले चार – पांच दिनों से गायब है । परिजनों की तहरीर के मुताबिक सत्यम राय 28 जुलाई की रात अपने पास के ही मन्दिर पर गया था किन्तु देर रात तक ना लौटने के कारण खोजबीन शुरू की । अफरा तफरी मे परिजनों ने पास की ही चौकी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी ने एफआईआर दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी । अतः हमारी ये अपील है कि यदि ये लड़का आपको कहीं भी दिखे तो तुरन्त दिए गए नंबरों पर कॉल करें ।
टीम एटीआई आपसे दरख्वास्त करती है :-
यदि आपको बच्चा कहीं दिखता है तो कोशिश करें कि बच्चे को देखने पर अपने पास ही संरक्षित रख काल करें और जानकारी दें ।
नंबर -9616666282 , 9161095655