Developed by CLOUDi7
सीएम नीतीश कुमार नें बिहार के लोगों के लिए लिया एक बड़ा फैसला
ATI DESK | 10-08-2020

बिहार ने लोगों की सहूलियत के लिए कई तरह के नियम हर रोज बनाये जाते हैं ताकि झगड़े जैसी नौबत न आ सके। ऐसे बहुत से लोग हैं जो निपटारे के बाद भी काफी दिनों तक आपस में झगड़ते रहते हैं। ये विवाद कभी-कभी हिंसा का भी रूप ले लेता हैं। इसी को देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। जिससे अब भाई-भाई में कोई विवाद नहीं होगा।
1. पारिवारिक बंटवारे की जमीन को आप 21 दिनों के अंदर जमाबंदी करा लें। यह भविष्य में होने वाले विवादों से बचाता है।
2. बंटवारे के बाद खारिज दाखिल का काम जरूर करा लें वरना बाद में काफी दिक्कत हो सकता है।
3. हमेशा 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर ही बंटवारा करें।
4. पुश्तैनी जमीन के आपसी बंटवारे के बाद जिनके हिस्से में जो जमीन आएगी, उसे अपने नाम से म्यूटेशन कराएं तभी आप उसके असली मालिक बनेंगे।
इन सभी बातों का ध्यान हमेशा रखें ताकि फ्यूचर में आपको किसी विवाद में न उलझना पड़े।
[…] सीएम नीतीश कुमार नें बिहार के लोगों के… […]
[…] सीएम नीतीश कुमार नें बिहार के लोगों के… […]