Developed by CLOUDi7
महंगे रेट में सामान बेचने वाले को पकड़ने के खिलाफ कलेक्टर और कप्तान की अनोखी पहल![महंगे रेट में सामान बेचने वाले को पकड़ने के खिलाफ कलेक्टर और कप्तान की अनोखी पहल..]()
वाराणसी- जो भी दुकानदार लॉकडाउन का फायदा उठाते हुवे सस्ते सामानों को महंगे दामों में बेच रहे है उनको पकड़ने के लिए कलेक्टर और कप्तान खुद हाथ में झोला लेकर खुद ग्राहक बन दूकान पर पहुंचे,9 दुकानदारों को जिलाधिकारी ने रंगे हाथों पकड़ा सबके खिलाफ एफआईआर कर जेल भेज दिया गया।
बार बार जिला प्रशासन के निर्देश देने के बावजूद भी कई इलाकों के अधिक दामों पर सामग्री बेची जा रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुवे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा अपने हाथ में झोला लिए एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के कंधे पर बैग लटकाकर सोमवार को खुद ग्राहक बनकर किराना की दुकानों पर समान खरीदने पहुंच गए। दुकानदार को पता ही नही है कि उससे जो रोजमर्रा के सामानों को सही मूल्य पर देने की बात कर रहा है कोई आम आदमी नही है,बल्कि जिले के आला अधिकारी खुद कलेक्टर और कप्तान है।
अधिक कीमत पर आलू,आटा व सब्जियां आदि इत्यादि बेचने के साथ साथ कालाबाजारी की नाराजगी व्यक्त करते हुवे आज चेतगंज थाना क्षेत्र में चेतगंज चौराहे के पास और पानदरीब में छापेमारी कर 9 दुकानदारों को आलू,आटा,फल आदि का अधिक दाम लेते हुवे पकड़ा गया और सभी के खिलाफ एफआईआर कर जेल भेज दिया गया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिले के अन्य मजिस्ट्रेटों के सहयोग से अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अधिक मूल्यों पर सामान बेचने वाले और कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नही।
सुदर्शन सिंह एटीआई न्यूज जौनपुर