Developed by CLOUDi7
बीएड प्रवेश परीक्षा में कोरोना हुआ पास , सरकारी अफसर फेल
Divyanshu Singh | 09-08-2020

कोरोना का प्रहार , पब्लिक लाचार
जौनपुर । यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सफलता सिर्फ कोरोना को मिलेगी । बीएड की प्रवेश परीक्षा के दौरान जहां लोग भीड़ भाड़ में नजर आएं वहीं इस दौरान लगी पुलिस भी मजबुर ही दिखी ।
लोग जगह जगह बिना मास्क और जरूरी दूरी को नजर अंदाज किए वहीं बाजारों में भी साप्ताहिक प्रशासन की बन्दी का असर शून्य नजर आया । सड़कों पर ऑटो से लेकर कई दुकानें भी धड़ल्ले से खुली दिखी । ऐसे में सवाल यही है कि क्या ऐसे में कोरोना को रोकने में मदद मिलेगी या फिर इसको तेजी से बढाने में ।

जौनपुर में भी कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है तकरीबन प्रतिदिन सौ के करीब ही मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है । फिर भी ना प्रशासन को ही इस चीज की भनक है नाही लोगों में कोरोना का भय । जौनपुर में तकरीबन एक्टिव केसों की संख्या बारह सौ के उपर जा चुका है । कई अभी भी ऐसे सैंपल है जिनकी जांच शेष हैं ।

विश्व स्तर पर भारत भी मरीजों के अधिकता में नंबर 3 की पोजिशन पहले ही पा चुका है । ऐसे में यदि लोग खुद भी सुरक्षित नहीं रहना और जरूरी दूरी को अंदाज करेंगे तो सरकार क्या भगवान भी उन्हें संक्रमित होने से नहीं बचा सकते ।
बड़ा खुलासा! सुशांत के घर रिया बुलाती थी तांत्रिक, करवाती थी पूजा-पाठ के अलावा सुशांत का इलाज…
15 अगस्त को मोदी को झंडा फहराने से रोको’, कंटरपंथियों ने दी धमकी
संजय दत्त की तबीयत हुई खराब, लीलावती अस्पताल में भर्ती
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना
#Chhattisgarh की रहस्यमयी जगह जहाँ बहता है #उल्टा_पानी , जहाँ चढती है उल्टी गाडी़ #mainpat #tours
[…] […]