Developed by CLOUDi7
फेल हुआ कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, टूटी उम्मीदें
फेल हुआ कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, टूटी उम्मीदें
Aditi Singh | 24-04-2020

विश्वभर भर में कोरोना महामारी अपने पैर पसार चुका है । ऐसे में इसको लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। WHO की रिपोट के अनुसार बताया जा रहा है कि कोविड -19 की वैक्सीन “रेमडेसिवयर” ट्रायल में फेल हो गई है। इस एन्टी कोरोना ड्रग को लेके दुनिया भर को बहुत उम्मीद थी जिसके ट्रायल में फेल हो जाने से उम्मीदें भी फेल हो गई। चीनी ट्रायल में यह ड्रग नाकाम रहा।
कब खुलेगा लॉकडाउन का ताला जानिए ?
रिपोर्ट के अनुसार 158 मरीजों पर इस “रेमडेसिवयर ” वैक्सीन का ट्रायल किया गया था जिनमें से 13.9% मरीजो की मृत्यु हो गयी । इसकी तुलना में प्लेसिबो लेने वाले कुल मरीज़ 79 थे । जिनमें से 12.8% लोगो की मौत हो गयी। इस वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट के कारण इस वैक्सीन पे रोक लगा दी गई ।बताया जा रहा है कि रेमडेसिवयर ड्रग लेने के बाद मरीजों के स्वास्थ में कोई सुधार नहीं देखने को मिला और इस ड्रग को देने के बाद 1 महीने के अंदर ही मरीज की मौत हो जाने की शिकायत सामने आई । इस ड्रग के फेल होने की रिपोर्ट विस्तार से WHO द्वारा दी गयी थी लेकिन कुछ ही समय में WHO ने यह कह कर रिपोर्ट हटा ली कि गलती से ड्राफ्ट की रिपोर्ट अपलोड हो गयी थी ।
अन्य राज्यों में फसे नागरिकों को वापिस लाएगी उत्तर प्रदेश सरकार, सीएम योगी ने दिया आदेश
जौनपुर की सबसे बड़ी करोड़ों की लूट में बनाए आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी जी का बड़ा बयान
यहां 1 साल के लिए बन्द किए गए शैक्षणिक संस्थान ,देखिए क्या भारत में भी होगा ऐसा !
आखिर सपा को याद आए आज़म खान