Developed by CLOUDi7
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा डेट अगले आदेश तक और टली
जौनपुर- कोरोना वायरस के चलते मुख्यमंत्री जी ने सभी शिक्षण संस्थाओं को बन्द करा दिया है। इससे पहले पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 18 मार्च से 2 अप्रैल तक के परीक्षाओं को रद्द किया था पर महामारी को देखते हुवे विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लेते हुवे 3 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच की सभी परीक्षाएं निरस्त कर दिया है।
पूवीवी के कुलपति प्रो० राजाराम यादव ने औपचारिक वार्ता में कहा कि स्नातक,परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। कॉलेजों के परीक्षा प्राचार्य,प्रबंधक,केंद्राध्यक्ष, नोडल अधिकारियों व उड़ाका दल को विश्वविद्यालय के बेवसाइट पर जारी कर सूचित कर दिया गया है।आगे की परीक्षाएं 3 अप्रैल से स्थगित कर दी गई है। पूवीवी के कुलपति का कहना है कि उन्होंने प्रदेश सरकार के निर्देश पे ये फैसला लिया है।
जौनपुर,आजमगढ़,गाजीपुर,मऊ,हड़िया,प्रयागराज को मिलाकर 698 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यूजी पीजी में कुल मिलाकर 4 लाख 76 हजार छात्र,छात्राएं पंजीकृत है।Exam_postpon Exam_postpone_notice
सुदर्शन सिंह एटीआई न्यूज जौनपुर