Developed by CLOUDi7
महामारी को है हराना ज्यादा नहीं ![महामारी को है हराना ज्यादा नहीं]()
महामारी को है हराना ज्यादा नहीं
बस 21 दिन घर पर ही बिताना है,
अपने लिए ही थोड़ा सहम जाना है,
कोरोना को जड़ से ही मिटाना है,
बस हर दिन घर पर ही बिताना है,
अब अपने अस्तित्व को बचाना है
मिलकर मुकाबला कर इस वायरस को हराएंगे,
जो ना समझे इस महामारी को ,तो उसे समझायेंगे
दूर रहकर ही सही पर सबको बताएंगे
इस माहमारी को मिलकर हराएंगे,
तो अब इसके लिए क्या करना होगा?
कुछ ख़ास नहीं बस हमें एक शपथ है लेना ,
खुद को अपनो के लिए थोड़ा दूर है करना ,
खुद को साफ और दूसरों को भी साफ है करना ,
खुद को कुछ दिन के लिए क्वारंटाइन है करना ,
इससे ना बढ़ेगी बीमारी ना होगी यूँ महामारी
बस एक अपील सबको एक साथ करना है,
जो हो ना समर्थ उसकी मदद करना है
इसके चलते कर्तव्य नहीं भूलना है
सबको साथ लेकर चलना है