Developed by CLOUDi7
धोती संस्कृत और क्रिकेट
भारत में क्रिकेट हिंदुस्तानी वहां का पसंदीदा खेल है भारतीयों के लिए इसे एक सिर खेल कहा ना ही काफी नहीं है इस खेल से हम सब का ऐसा जुड़ा है क्रिकेट खेल का मजा कई गुना ज्यादा सिर्फ उस खेल में होने वाली कमेंट्री की वजह से आता है यह कमेंट्री तो इसको में एक नया जोश भर देती है अभी तक तो आपने हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही कमेंट्री सुनी होगी और उसे सुनकर खेल का मजा भी लिया होगा लेकिन आज हमारे क्रिकेट प्रेमियों के लिए कुछ खास लेकर आए हैं क्या आपने कभी संस्कृत में कमेंट्री सुनी है अगर नहीं तो चलिए आपकी यह हसरत को भी हम पूरी कर देते हैं ।
रविवार को जब भोपाल के अंकुर क्रिकेट मैदान में खिलाड़ी उतरे तो एक अलग ही माहौल नजर आया।यहां खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहन रखा था।उनके मस्तक पर त्रिपुंड और टीका, गले में रूद्राक्ष की माला थी। माहौल ऐसा था कि मानो आस-पास कोई यज्ञ का आयोजन या पूजा-पाठ हो।
मैच के दौरान खिलाड़ियों का भी उत्साह देखते बना।खिलाड़ी फील्डिंग लगाने से लेकर सभी तरह की बातें संस्कृत में ही कर रहे थे।मैच की अंपायरिंग अभिषेक शर्मा व मिथुन शर्मा कर रहे थे।अंपायरों ने भी ग्राउंड पर संस्कृत भाषा बोली।कमेंट्रेटर देवेंद्र दुबे, डॉ. रमन मिश्र, अंकुर पांडे ने कई बार उपस्थित दर्शकों की तालियां बटोरीं।
संस्कृत में क्रिकेट
बैट- काष्ठपट्टः
बॉल- कन्दुकम्
बॉलर- कन्दुकक्षेपकः
फील्डर- क्षेत्ररक्षकः
पिच- क्रीडांगणम्
ओवर- कन्दुकसमूहः
कैच- कराबद्धम्