Developed by CLOUDi7
डीएम ने चुनाव की तैयारियों पर दिया ज़ोर, अधिकारियों को दिए सभी कार्य समय पर करने के आदेश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को विकास भवन निकट स्थित पंच स्थानीय चुनाव कार्यालय में बैठक की जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को चुनाव की तैयारियों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया है। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव से संबंधित जितने भी कार्य हैं उन्हें वक्त से पहले ही ख़त्म कर दिया जाए। साथ ही वाहनों के अधिग्रहण को भी जल्दी से पूरा करने की बात कहते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता के मुताबिक चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।
धनंजय सिंह की रिहाई पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर, जानिए जनता का कैसा रहा मिजाज़
मतदान पेटी की मरम्मत व ग्रीसिंग आदि का भी ध्यान रखने का आदेश डीएम ने देते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नामांकन की सभी तैयारियाँ समय पर हो जानी चाहिए जिससे चुनाव प्रक्रिया नियत तिथि पर कराई जा सके। डीएम ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे सभी अपना काम पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ करें क्योंकि इस काम में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम की इस बैठक में एसपी राजकरन नय्यर, एडीएम (वित्त व राजस्व) रामप्रकाश, एडीएम (भू व राजस्व) राज कुमार द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार अग्निहोत्री और सहायक निर्वाचन अधिकारी पंच स्थानीय श्यामनंदन उपाध्याय आदि आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
रजनीकांत को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड.. जानिए फिल्मों में कैसे किए अपने करियर की शुरुआत