Developed by CLOUDi7

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया गया है । इस दौरान छात्र छात्राएं काफी उत्साह में रोजगार मेले से संबंधित फॉर्म को भरते हुए दिखाई दिए।
इन छात्र छात्राओं में कैंपस के आलावा इससे संबंधित अन्य कॉलेजों के भी विद्यार्थी शामिल थे । आयोजन को संबोधित करते हुए कुलपति राजाराम यादव ने कहा कि विद्यार्थी मेरे प्राणप्रिए है । मेरा यहां कार्यकाल समाप्त हो रहा है अतः मेरे जाने के बाद भी इसी तरह रोजगार मेले का आयोजन होना चाहिए। पिछली बार तक तकरीबन दो हजार के उपर छात्रों का कैंपस सिलेक्शन हुए है। इस बार करीब 25 से अधिक कंपनियों ने प्रतिभाशील छात्रों के चयन हेतु प्रतिभाग लिया है।
विदित हो कि कुलपति राजाराम यादव का कार्यकाल इसी वर्ष मार्च में खत्म हो रहा है। इस दौरान ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल की अध्यक्षा प्रो. रंजना प्रकाश , कुलसचिव , वित्तसचिव , सभी कंपनियों के प्रमुख तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।
Its very bad ,,,not for brilliant students and another