Developed by CLOUDi7
दीपिका सिंह का ये लुक देखकर कंट्रोल नहीं कर पाए फैन्स , कह दी ये बड़ी बात
दीपिका सिंह का ये लुक देखकर कंट्रोल नहीं कर पाए फैन्स , कह दी ये बड़ी बात
Divyanshu Singh | 12-08-2020

फिल्मी दुनिया ।
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह आए दिन अपनी वीडियो (Video) और फोटो पोस्ट करती रहती हैं । एक बार फिर से दीपिका का एक वीडियो (Viral Video) जो काफी वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि दीपिका सिंह (Deepika Singh) कोणार्क टेंपल (Konark Temple) घूमने पहुंची हैं । इस दौरान दीपिका ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई थी, हाथ में ब्लैक बैग लिया हुआ था और बेहद सिंपल लुक में कोणार्क मंदिर दर्शन कर रहीं थीं । # दीपिका सिंह का ये लुक देखकर कंट्रोल नहीं कर पाए फैन्स
योगी की पुलिस का चला चाबुक तो AMU की छात्राओं का धरा रह गया CAA-NRC धरने का प्लान
दीपिका को इतना ज्यादा सिंपल लुक में देखकर एक पल के लिए आम पब्लिक भी दंग रह गई कि यह टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह है या उनकी कोई हमशक्ल । लेकिन दीपिका का यह लुक सोशल मीडिया यूजर को काफी पसंद आ रहा है और वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है । दीपिका के इस वीडियो को अब तक 76 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है । साथ ही इस पर हजारों कमेंट और लाइक्स आ चुके हैं । एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दीपिका आप किसी भी लुक में बेहद सुंदर लगती हैं .
विनोद को लेकर बेहद चौंकाने वाली बात होश उड़ जायेंगे ये जानकर#Binod
शहीद हुआ जौनपुर का लाल ” जिलाजीत यादव
बंगलुरु में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा,2 की मौत ,110 गिरफ्तार
बलिया : लैला पहुंची मजनू के घर बैठ गई धरने पर ,फिर देखिए क्या हुआ
#Chhattisgarh की रहस्यमयी जगह जहाँ बहता है #उल्टा_पानी , जहाँ चढती है उल्टी गाडी़ #mainpat #tours