Developed by CLOUDi7
जौनपुर : नवजात शिशु को देखने जा रहे पिता ने सड़क दुघर्टना में गँवाई अपनी जान
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार की सुबह ही केराकत-वाराणसी मार्ग पर एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें केराकत क्षेत्र के रामपुर गाँव निवासी रामआसरे राम (27) की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पता चला है कि रामआसरे की गर्भवती पत्नी को शनिवार की रात प्रसव पीड़ा आरंभ हो गई थी जिसके चलते परिवार वालों ने उसे वाराणसी के सिंधौरा बाज़ार के एक अस्पताल में भर्ती कराया था और देर रात उसने एक बच्चे को जन्म दिया था।बच्चे के पैदा होने की खुशी में रामआसरे खुद को रोक नहीं पाया और तड़के सुबह ही बच्चे को देखने के लिए घर से अपनी मोटरसाइकिल से निकल पड़ा।
आईए , जुडि़ए और दिखाईए पूरी दुनिया को अपना जौनपुरिया अंदाज ।
इस साल की अंतिम शाम होगी आपके नाम ” जश्न ए जौनपुर “
इस शो में जुड़ने के लिए कृपया इस फार्म को भरें ।
मगर कौन जानता था कि वह अब कभी अपने बेटे का चेहरा देख ही नहीं पाएगा। जैसे ही वह खरगसेनपुर बाज़ार तक पहुँचा तभी कोहरे के अधिक होने के कारण वह सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल को नहीं देख सका और दोनों गाड़ियों के बीच एक ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें दूसरी बाइक पर बैठे तीन नौजवानों को तो केवल गंभीर चोटें ही आईं मगर रामआसरे ने उस हादसे में अपनी जान गँवा दी। इस दर्दनाक हादसे को सुनकर परिजनों के साथ ही अन्य सभी का दिल दहल सा गया है। हर किसी के चेहरे पर सिर्फ़ अफ़सोस ही देखने को मिल रहा है।
दूसरी बाइक पर सवार घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है और मृत रामआसरे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।