Developed by CLOUDi7
जौनपुर के कोरोना मरीज असहद के खिलाफ होगी FIR जनस्वास्थ्य बिगाड़ने व संक्रमण फैलाने की लगेगी धारा
जौनपुर : आपको अवगत करा दें की 23 मार्च को जौनपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत् असहद नामक युवक स़ऊदी से लखऩऊ के अमौषी एयपोर्ट पर उतरा जहाँ उसकी जाँच पश्चात् होम क्वारेन्टाईन को कहा गया , जिसके बाद वह चारबाग रेलवे स्टेशन से जौनपुर 10:30 बजे रात्रि को घर आया ।
जाँच कमेटी टीम की नसीहत् को ऩजरअदांज कर लोगों से मिला जुला व अपने साले के साथ भी घुमा टहला जिससे की संक्रमण फैलने की आशंका बढी़ ।
इन्ही बातों को देखते हुए जौनपुर जिलाधिकारी ने अभियुक्त के उपर FIR करने के लिए जौनपुर पुलिस अधिक्षक को आदेषित किया है। इसके साथ साथ समस्त जनपदवासियों को हिदायत भी दी है ।