Developed by CLOUDi7
जबरन शादी को मजबूर किए जाने पर माँ-बेटी ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, शव के उड़े चीथड़े
उत्तर प्रदेश। यह दर्दनाक हादसा यूपी के जिला फ़तेहपुर का है जहाँ एक माँ-बेटी ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है। दरअसल लड़की के पिता ने ज़बरदस्ती अपनी बेटी की शादी एक ऐसे घर में करवानी चाही जहाँ उसकी माँ नहीं चाहती थी। इसी के चलते मजबूर होकर दोनों माँ-बेटी ने ऐसा कठोर कदम उठा लिया। शुक्रवार की सुबह देवस्थान पश्चिमी केबिन के पास तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर जान देने वाली माँ-बेटी की पहचान 47 वर्षीय ननबुध की पत्नी राजरानी और उनकी बेटी पूजा के रूप में हुई है।
क्या ठाकुर तिलकधारी सिंह के नाम पर होना चाहिए इस मार्ग का नाम ?
बताया जा रहा है कि ये दोनों माँ-बेटी खागा पुलिस सर्कल के अंतर्गत आने वाले इलाई गाँव की रहने वाली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच में पता लगाया कि ननबुध के ज़बरदस्ती करने पर ही दोनों ने ऐसा गलत फ़ैसला लिया। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने तक पुलिस ने मामले की जाँच में जुटी हुई है।