Developed by CLOUDi7
इन राशियों की लड़कियां धोखा देना में माहिर होती हैं ,जल्दी देखें कहीं आप भी तो ….! सौ से . – राशिफल ।
इन राशियों की लड़कियां धोखा देना में माहिर होती हैं ,जल्दी देखें कहीं आप भी तो ….!
सौ से . – राशिफल ।
युवा दुनिया । रिलेशनशिप आज के दौर का सबसे लोकप्रिय नाम हो चुका है । जिसे देखो वो आज कल केवल इसी को लेकर लगा हुआ है , यूनिवर्सिटी हो या कॉलेज या फिर स्कूल लाइफ ही क्यूं ना हो ।
लेकिन इस दौर में देखा जाय तो आत्महत्या की घटनाएं भी सामने आयी हैं । हर रोज इसके कारण या तो आत्महत्या या फिर किसी न किसी प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं । लेकिन अगर वहीं बात करें इस रिलेशन को शादी में बदलने की दर की तो यह अत्यंत निम्न है ।
लोग रिलेशन रखना पसंद तो करते हैं मगर शादी करना नहीं । लव मैरिज जहां एक अच्छी शादी साबित होती है वहीं इसके कुछ नकारात्मक प्रभाव भी होते है । दरअसल, जब आप किसी से प्यार करते हो तो उस दौरान आपको उस व्यक्ति में कोई भी कमी दिखाई नहीं देती । साथ ही रिलेशनशिप में डेट प्लान करने, लंच, डिनर शोना, बेबी में इतने खो जाते हैं कि वो शादी के बाद एक खुशहाल जीवन के लिए जरूरी बातों पर अपने पार्टनर से चर्चा करना भी जरूरी नहीं समझते । इसलिए शादी के बाद कई समस्याएं सामने आने लगती हैं । जिनके कारण रिश्ते में दरार पड़ने लगती है । बात करते हैं लड़कों के लिए तो वो इन राशियों की लड़कियों पर ध्यान दें क्यूंकि कहा जाता है कि इन राशियों की लड़कियां धोखा अधिकतर देती हैं
1. सिंह राशि –
सिंह राशि की लड़कियां अपने स्वभाव से थोड़ी अहंकारी और गुस्सैल स्वभाव वाली होती हैं । हालांकि शक नहीं है कि जिससे भी ये प्यार करती हैं पूरी शिद्दत से करती हैं । मगर इनके गुस्से के कारण ये अपने पार्टनर का दिल तोड़ने में टाइम नहीं लगाती हैं । गलती करने के बाद भी इन्हें अपनी गलती का अहसास भी नहीं होता । ये दूसरों से पहले अपनी खुशी को देखती है । ऐसे में इन्हें सेलफिश कहा जा सकता है .
फोटो सोर्स …. गुगल
पीएम किसान में मिलेंगे 15 हजार रूपए । क्या आप भी है लाभार्थियों की सूची में – जल्दी देखें
2. मकर राशि –
इस राशि की लड़कियां बहुत हद तक मुडी नेचर की होती है । इन्हें इनके काम ने किसी प्रकार की दखलंदाजी पसंद नहीं होती है । इन्हें जल्दी किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है । जब मन मुताबिक कुछ ना हो तो दिल तोड़ने में माहिर होती हैं ।
कांग्रेस विधायक की शराब ठेके खोलने की ये दलील सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे !
3. धनु राशि –
इस राशि की लड़कियां बेहद समझदार और खुले विचारों वाली होती है । इसके साथ ही ये किसी भी दिल तोड़ने में माहिर होती है । रिलेशनशिप में झगड़ा हो जाने पर ये सिचुएशन को संभालने की जगह उससे भागना बहुत सही मानती हैं । देखा जाए तो किसी भी रिश्ते में आपसी समझदारी और सहयोग जरूरी होता है । ऐसे में धनु राशि की लड़कियों को इस बात को समझने की कोशिश करनी चाहिए ।
कांग्रेस विधायक की शराब ठेके खोलने की ये दलील सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे !
अब उत्तर प्रदेश में बिक सकेंगे पान, सरकार ने दिए आदेश
विस्टा मामला: कांग्रेस को जबरदस्त झटका सुप्रीम कोर्ट ने परियोजना पर रोक लगाने से किया इनकार।
BEST HINDI MAGAZINE FREE DOWNLOAD PDF |फ़्री मैगजीन