Developed by CLOUDi7
ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा के बेटे के घर मंगलवार को की गई कुर्की, विष्णु कुमार मिश्रा मौके से फ़रार
को मुन्ना तिवारी की संपत्ति जब्त करने का आरोप लगाया गया था जिसके बाद से विष्णु कुमार मौके से फ़रार हो गया। मामले की महीनों तक कार्रवाई करने के बाद भी जब आरोपी विष्णु कुमार न्यायालय में पेश नहीं हुए तो मंगलवार की सुबह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानपुर ने उनकी चल संपत्ति की कुर्की करने का आदेश दे दिया।
क्या ठाकुर तिलकधारी सिंह के नाम पर होना चाहिए इस मार्ग का नाम ?
वादी मुन्ना तिवारी ने विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और उनके बेटे विष्णु कुमार मिश्रा के विरुद्ध अ0सँ0 273/20 धारा 323,347,387,449,506 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज भदोही में पंजीकृत किया गया था। बता दें कि माननीय न्यायालय सी जे एम भदोही द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 83 द0प्र0सँ0 के अंतर्गत आरोपी की चल संपत्ति की कुर्की का आदेश जारी किया गया। माननीय के आदेशानुसार आरोपी विष्णु कुमार की कौलापुर स्थित चल संपत्ति की कुर्की कर दी गई। न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया कि आरोपी की अन्य सभी जगहों पर मौजूद चल संपत्ति की भी कुर्की की जाएगी।