Developed by CLOUDi7
इस समाज की ये हालत जानकर रो देंगे आप
इस समाज की ये हालत जानकर रो देंगे आप
Shivam | 01-05-2020
कोरोना महामारी के आने के बाद पूरे देश मे 22 मार्च से ही लाकडाऊन चल रहा है,ऐसे मे तमाम समस्याये हमारे सामने आ रही है, उन समस्याओं मे सबसे बड़ी समस्या मजदूरो की रही है, पिछले 1महीने से देशभर के प्रवासी मजदूरो को उनके घर पहुँचाया जा रहा है, इस दौरान कई मार्मिक तस्वीरें भी लगातार सामने आती रही है जिसे देखकर सभी भावुक हो जाते हैं । उसी कड़ी मे आज कुम्हार समाज की बात करते हैं वो समाज जो न जाने कितने हजारो वर्षों से मिट्टी के बर्तन बनाकर अपना गुजारा कर रहे हैं !
भारत चीन से शुरू हुआ युद्ध ,? क्या होगा आगे
जब दुनिया मे फ्रिज नही था तबसे मटके (सुराही) मे ठंडा पानी पिला रहा है । पर इस लाकडाऊन ने इन कुम्हारों की आर्थिक स्थिति पर बहुत ही गहरी चोट पहुंचाई है उनके बर्तन खासतौर पर सुराही इसी गर्मी मे बिकते हैं परंतु इस दौरान लाकडाऊन की वजह से वो इसे बेंच न सके और अब तो 20 दिन मे बारिश भी आने वाली है ऐसे मे इन कुम्हारों की स्थिति चिंता योग्य है! वैसे भी साल मे त्यौहारों पर भी बिक्री कम हो गयी है क्योंकि दिवाली जैसे पर्व पर हमारा समाज मोमबत्ती और चाइना के झालर जलाती है कुम्हार वो समाज है जो हमे बस नक्के की दुकान पर चाय पीते बख़त् याद आता है! चिंतन आवश्यक है!
मशहूर संगीतकार साजिद-वाजिद भाइयों की जोड़ी में,वाजिद का COVID-19 से निधन
लॉकडाउन 5.0 के मद्देनजर योगी सरकार ने जारी किया गाइडलाइन