Developed by CLOUDi7
जौनपुर : प्रधान के भाई ने महिला के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास , वीडियो वायरल
सुदर्शन सिंह। 11/08/2020
ग्राम सभा आदमपुर पोस्ट निगोह थाना बरसठी जनपद जौनपुर में देर रात शीला देवी पत्नि स्व० विजय यादव ने प्रधान के भाई पर आरोप लगाया कि वे अपने घर में सो रही थी कि आदमपुर के ग्राम प्रधान सूर्यमणि यादव के छोटे भाई लालमणि यादव उनके घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा जिसपर शिला देवी ने शोर करना शुरू कर दिया जबतक लोग आते तब तक लालमणि यादव अपने घर के तरफ भाग गया और जाकर सो गया।
आखिर क्यों क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी से सड़क पर कांस्टेबल ने किया हाथापाई !
कुछ साल पहले पति विजय यादव की मौत हो जाने के बाद शिला देवी अपने बच्चों के साथ अकेले रहती है जिसका फायदा लालमणि यादव उठाना चाहता था। शिला देवी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ महीनों पहले ही लालमणि यादव कॉल कर के उन्हें परेशान कर रहा था जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान सूर्यमणि को दिया गया तब वो कॉल करना बंद कर दिया लेकिन इसके बावजूद उसकी घिनौनी करतूतें बंद नहीं हुई ।
उत्तर प्रदेश में बेटियाँ नहीं अब भी नहीं सुरक्षित , शोहदों ने ली एक होनहार की जान
जब छेड़खानी करके लालमणि अपने घर में जाकर छिप गया तब महिला अपने परिवार और गांव के कुछ सदस्यों को लेकर रात को ही सूर्यमणि के घर पहुंची और प्रधान को सारी घटना का सूचना दिया गया की ऐसा पहले भी कई बार कर चुका है तो भी ग्राम प्रधान के द्वारा कोई उचित जवाब नहीं मिला । महिला अभी भी अपनी इज्जत को बचाने को लेकर गुहार लगा रही है।
#Chhattisgarh की रहस्यमयी जगह जहाँ बहता है #उल्टा_पानी , जहाँ चढती है उल्टी गाडी़ #mainpat #tours
लेबनान में हुए भयंकर विस्फोट के बाद पीएम समेत पूरी सरकार स्तीफा देने को हुई मजबूर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा किया गया क्षेत्राधिकारी मड़ियाहू का स्थानांतरण