Developed by CLOUDi7
पीएम किसान का पैसा नहीं आ रहा तो ये करें !
पीएम किसान का पैसा नहीं आ रहा तो ये करें !
Divyanshu Singh | 02-05-2020

किसान सारथी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi) ने किसानों की समस्या और उनकी कृषि में आर्थिक मदद हेतु किसान सम्मान निधि की शुरुआत की थी । देशभर के करोड़ों किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं । इसके तहत मिलने वाली रकम को डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (direct benefit transfer ) के जरिए किसानों के खाते में भेजी जा रही है । करोड़ों किसानों को जहां ये रकम मिल थी है तो वहीं देश में अभी भी कुछ लोगों को यह लाभ नहीं मिल सका है । # पीएम किसान का पैसा नहीं आ रहा तो ये करें
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, 2 जवान शहीद
ऐसे में यदि आप भी इन्ही लोगों अर्थात् ना पाने वालो में से हैं तो हम आपकी मदद करेंगे । गौरतलब है कि अभी भी देश में ऐसे बहुत सारे किसान हैं जो कि इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं मगर किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद भी उनके खाते में पैसा नहीं आया है । तो ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है । नंबर के साथ एक ईमेल भी दिया गया है जिसके माध्यम से संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है । नीचे हम आपको ये जानकारी दे रहें –
ईमेल (Email) – [email protected] आईडी भी बनाई है जिस पर मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है।
इसके साथ ही सरकार ने कुछ फोन नंबर भी जारी किए हैं जिनके जरिए भी सरकार से मदद ले सकते हैं।
पीएम किसान हेल्पलाइन नबंर
1. 155261
2. 0120-6025109
3. 1800115526 (टोल फ्री नबंर)
आखिरकार लौट आया शनकी तानाशाह ! मौत की खबर उड़ने के बाद हुई वापसी
जानिए योगी आदित्यनाथ का प्लान जो और राज्यों के लिए बना मिसाल……
दूसरे राज्यों से यूपी आने के लिए करें इन नंबरों पर संपर्क, सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ऐसा कौन सा देश जहाँ कोरोना से अभी तक एक भी मौत नहीं हुई
टीवी पर रामायण ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
BEST HINDI MAGAZINE FREE DOWNLOAD PDF |फ़्री मैगजीन