Developed by CLOUDi7
IIT दिल्ली ने बनाई कोरोना टेस्टिंग किट, ICMR ने दी मंजूरी
IIT दिल्ली ने बनाई कोरोना टेस्टिंग किट, ICMR ने दी मंजूरी
शुभेन्द्र धर द्विवेदी | 25-04-2020

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर भारत में एक अच्छी खबर आ रही है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली ने एक COVID-19 टेस्ट किट बनाया है, जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की मंजूरी भी मिल गई है। इस टेस्ट किट कि कीमत 700 से 800 रुपए तक बताई जा रहीं है।
IIT-Delhi develops COVID-19 test kit, gets ICMR’s approval
Read @ANI Story | https://t.co/ssovbydhqA pic.twitter.com/SAIdpoK1Em
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2020
आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर वी पेरुमल ने कहा, “हमने जनवरी के अंत तक इस पर काम करना शुरू कर दिया था और इसे तीन महीने में तैयार कर लिया था। हम कम लागत वाले डायग्नोस्टिक्स में योगदान करना चाहते थे।”पेरुमल ने कहा कि यह एक स्वैब टेस्ट किट है। “इस किट के द्वारा टेस्ट अन्य सभी मौजूदा उपकरणों की तुलना में सस्ता होगा,”
प्लाज्मा थेरेपी का test…कोरोना पर कितना best..
आईआईटी दिल्ली ने अपने बयान में कहा, “परख की संवेदनशीलता और 100 % की विशिष्टता के साथ आईसीएमआर ने मान्य किया है। यह ICMR द्वारा स्वीकृत COVID-19 के लिए पहला टेस्ट किट है जो विशिष्ट ,सस्ते और उच्च परीक्षण के लिए उपयोगी होगा।आईआईटी दिल्ली की टीम ने इस टेस्ट किट को विकसित करने में काफी मेहनत कि है जो आज रंग लाई है। हम जल्दी ही उपयुक्त मात्रा में औद्योगिक भागीदारी के साथ इसका प्रोडक्शन शुरू कर देंगे ताकी जल्द से जल्द इसे भारत भर के सभी कोरोना टेस्टिंग लैब्स में भेेजा जा सके।
स्कॉलरशिप पाइए बिल्कुल मुफ्त ,ये संस्थान दे रहा सुनहरा अवसर !
बड़ी खबर, अमेरिका ने खुदको WHO से किया अलग ,रोकी फंडिंग
पत्रकारिता की हुई जीत – अर्णव , मिली 3 हप्तों कि राहत के साथ सुरक्षा
कब खुलेगा लॉकडाउन का ताला जानिए ?
जौनपुर की सबसे बड़ी करोड़ों की लूट में बनाए आरोपी को पुलिस ने पकड़ा !