Developed by CLOUDi7
थालियों व तालियों से गूंजा भारत , कोरोना को दिखाई हुंकार
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी चपेट ने ले चुका है । ऐसे में भारत में भी यह बढ़ते जा रहा है । इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए आह्वान किया था कि लोग 22 मार्च को अपने घरों में रहें और स्वयं कर्फ्यू लगाएं।
शाम को 5 बजे लोग अपने घरों से ही इस महामारी से लड़ने वाले हमारे डॉक्टर्स, नर्स , मीडियाकर्मी और सभी सरकारी कर्मचारियों का थाली, ताली,और शंख बजाकर उनका आभार व्यक्त करें। ऐसे में पूरे देश ने ठीक इस वक़्त प्रधानमंत्री के बातों को ध्यान में रखते हुए यही क्रिया अपनाई।
देश के हर जिले में कोने -कोने से लोगों ने ताली बजाकर, थाली बजाकर, शंख बजाकर और व्हिसल बजाकर आभार जताया । कईयों जगह लोगों ने थाली बजाकर अपने थाली तक फोड़ डाली। वाराणसी पुलिस लाइन में तालियों , थालियों की गड़गड़ाहट ने पूरे वाराणसी को गूंज से भर दिया । जौनपुर में लोगों ने ताली,थाली से , और सीटियों को बजाकर पूरे जिले की तरफ से कोरोना को रोकने में लगे वीरों को सम्मानित किया।
मगर वहीं आज कुछ लोगों ने कर्फ्यू के बावजूद मनमानियां कि ,ऐसे में इन लोगों को दूसरों से सबक लेते हुए सीखना चाहिए।
जौनपुर शहर में ‘जनता कर्फ्यू’ का दिखा असर
कोरोना को हलके में लेने वालो, इटली के इस बंदे की बात सुन लो, अकल ठिकाने आ जाएगी