Developed by CLOUDi7
IPS नवनीत सिकेरा कोरोना पाॅजिटिव
Shivam Upadhyay

प्रदेश में इनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर IPS नवनीत सिकेरा कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं,
अपराधियों के मन मे डर का दूसरा नाम नवनीत सिकेरा हैं , पूरे यूपी में एंकाउंटर के लिए चर्चित हैं व इनके जीवन पर आधारित भौकाल वेबसीरीज बन जाने के बाद हमेशा मीडिया में बने रहते हैं। नवनीत सिकेरा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इस समय क्वारंटिन हैं।
सिकेरा 60 से ज्यादा इनकाउंटर कर चुके है और मुजफ्फरनगर व लखनऊ में चल रहे गैंगवार को खत्म करने में इनकी सबसे बड़ी भुमिका थी ,
नवनीत सिकेरा के पुलिस विभाग ज्वाइन करने की वजह उनके पिता जी के साथ एक पुलिस वाले का अभद्र व्यवहार था ! इनके जीवन पर ‘भौकाल’ नामक वेब सीरीज भी आ चुकी है!
नवनीत सिकेरा कहते हैं कि ‘हार न मानने वाले को कोई हरा नहीं सकता’ !…
हम भी यही उम्मीद करते हैं कि आप जितनी मुस्तैदी से अपराधियों को हराते है ठीक वैसे ही कोरोना को हरायेंगे , इस देश को आपकी बहुत जरूरत है
यह भी पढें : आज़मगढ़ में दो पक्षों के बीच मारपीट को शांत करने पहुची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव