Developed by CLOUDi7
वाराणसी : क्या साईकिल फाॅर चेंज अभियान का फर्क पड़ रहा नगरवासियों पर ??
वाराणसी में शनिवार दिनांक 13 फरवरी 2021 को स्मार्ट सिटी वाराणसी के तत्वाधान से इंडिया साईकिल फॉर चेंज कार्यक्रम का आयोजन प्रातः किया गया। साईकिल यात्रा प्रातः स्मार्ट सिटी वाराणसी द्वारा संचालित काशी इंटेग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (केआईसीसीसी) से प्रारम्भ हो, आईपी सिनेमा, मलदहिया, तेलियाबाग, नदेसर होते हुए मिंट हाउस चौराहे पहुंची तत्पश्चात नेहरू पार्क, कैंटोनमेंट, अम्बेडकर तिराहा, वरुणा पुल होते हुए काशी इंटेग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (केआईसीसीसी) पर पूर्ण हुई।

साईकिल यात्रा में मुख्यत: अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा, अंजलि चंगरानी, अर्बन प्लानर अकील अहमद, राकेश कुमार, , सोनम, संध्या, कृष्णा, सलमान आदि जन मौजूद रहे।
आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी वाराणसी द्वारा नगरवासियों के शारीरिक एवं मानसिक कुशलक्षेम एवं साईकिल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक सप्ताहांत साईकिल फॉर चेंज कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है।