Developed by CLOUDi7
2021 से पहले करोना की वैक्सीन बन पाना मुश्किल है- WHO
2021 से पहले करोना की वैक्सीन बन पाना मुश्किल है- WHO

शुभेन्द्र धर द्विवेदी | 23/ 07/2020
कोरोना वायरस का प्रकोप अब पूरी दुनिया मे बुरी तरह से फैल चुका है, आए दिन लाखो लोग इससे संक्रमित हो रहे है और हजारों लोगों की जाने जा रही है।। भारत समेत दुनिया के कई बड़े देश ईस बीमारी से लड़ने के लिए दवाई बनाने का प्रयास कर रहे है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने एक बड़ी बात कह दी है । WHO ने साफ कर दिया है कि 2021 से पहले कोरोना की वैक्सीन बनने की कोई उम्मीद नही है।
भारत, रूस, चीन, अमेरिका और ब्रिटेन में अलग-अलग चरणों में जारी कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के ट्रायल के स्थिति के मद्दे नज़र WHO के कार्यकारी निदेशक माइक रेयान ने कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के मामले में शोधकर्ताओं को सही कामयाबी मिल रही लेकिन साल 2021 के शुरुआती दिनों से पहले उसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है।
यह भी पढ़ें ;
PETA का हिन्दू विरोधी चेहरा हुआ बेनकाब, तो जानिए क्या किया!
अगले साल तक वैक्सीन मिलने की उम्मीद
WHO के मुताबिक अगले साल तक वैक्सीन मिलने की उम्मीद है लेकिन इसके मैन्यूफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में और भी वक़्त लग सकता है। WHO के कार्यकारी निदेशक माइक रेयान ने कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के मामले में शोधकर्ताओं को सही कामयाबी मिल रही लेकिन साल 2021 के शुरुआती दिनों से पहले उसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है।
माइक ने ये भी कहा कि ये ज़रूरी है कि वैक्सीन की सुरक्षा मानकों में कोई कमी नहीं की जाए, भले ही वैक्सीन बनने की गति थोड़ी धीमी हो जाए।”हमें अपनी आँखों में देखने की हिम्मत होनी चाहिए और लोगों से आंख मिलाने की भी हिम्मत होनी चाहिए।आम लोगों को ये वैक्सीन देने से पहले, हमें उन्हें सुनिश्चित करना है कि वैक्सीन को सुरक्षित और प्रभावी बनाने के लिए हमने हर संभव एहतियात बरता है।
यह भी पढ़ें ;
सड़कों पर पड़े मिले 400 से अधिक कोरोन संक्रमित मरीजों के शव, इलाज के अभाव में हुई मौत
उन्हीने कहा कि हम ये करने में थोड़ा कम समय ले सकते हैं लेकिन वास्तव में देखा जाए तो अगले साल के पहले हिस्से में ही हम लोगों को वैक्सीनेट करना शुरू कर सकेंगे। कई संभावित वैक्सीन अपने ट्रायल के तीसरे फ़ेज़ में हैं और कोई भी वैक्सीन सुरक्षा मानकों या प्रभावी होने में अभी तक फ़ेल नहीं हुई है।
यह भी देखें ;
जानिए कैसे होगा राममंदिर का भूमिपूजन, पीएम मोदी के साथ कौन-कौन सी हस्तियां होंगी शामिल??
[…] […]
[…] […]