Developed by CLOUDi7
जौनपुर : दर्द की दवा ने ले ली 26 वर्षीय महिला की जान
जौनपुर। मामला केराकत के थानागद्दी क्षेत्र का है जहाँ एक महिला की सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति मनीष रावत अपना घर चलाने के लिए मुंबई में कमाता है। उसकी शादी मृतका सीतू (26) से सन् 2013 में हुई थी उसका 5 साल का एक बेटा वेदांत व एक 3 साल की बच्ची भी है जिसका नाम लाली है।
सीतू के ससुराल वालों ने बताया कि वह सुबह तक बिल्कुल ठीक थी लेकिन दोपहर को उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी पेट में दर्द होने के साथ उल्टियाँ होने लगीं तो सब घबरा गए। आनन-फ़ानन में परिजन उसे इलाज के लिए वाराणसी ले जाने लगे मगर रास्ते में ही सीतू ने दम तोड़ दिया। उसके मौत की ख़बर जब ससुराल वालों ने मायके वालों को दी तो सब सुध-बुध ही खो बैठे। रो-रोकर बेटी लाली का बुरा हाल हो गया है जिसको देखकर वहाँ मौजूद हर शख़्स दुखी हो गया है।
मामले की जानकारी मिलते ही केराकत तहसीलदार राम सुधार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह व थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता अपने सभी सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँचकर पूरे मामले का जायज़ा लिया। परिवार वालों से पूछताछ करने के बाद तहसीलदार राम सुधार ने बताया कि बेटे वेदांत ने सीतू के मायके वालों से यह कहा कि माँ के पेट में बहुत तेज़ दर्द हो रहा था जिसके कारण घर में रखी कोई दवा उसने ले ली और उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। सीतू के पिता ने बताया कि ससुराल वालों का व्यवहार उसके प्रति बहुत ही अच्छा है अतः इसमें उनका कोई दोष नहीं है। यह सब कुछ किस्मत में लिखा हुआ था, इसमें वह किसी को भी गुनहगार नहीं मानते हैं।
हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जाँच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पूरी जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस इस मामले पर कोई एक्शन लेगी।