Developed by CLOUDi7
जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर स्कूल बस और कार में हुई भयंकर भिड़ंत, कार ड्राइवर की हुई मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
जौनपुर। जौनपुर-प्रयागराज हाइवे पर शनिवार की सुबह एक भयंकर हादसा हो गया जिसमें कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया है। आपको बता दें कि यह हादसा एक कार और स्कूल बस के बीच हुआ है जिसमें कार ड्राइवर की मौत हो गई है और उसमें बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं बस में बैठे चार छात्र भी बुरी तरह से जख़्मी हो गए हैं जिन्हें फ़ौरन ही उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि बस सिकरारा के यादवगंज स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर इंटर कॉलेज की थी जो बच्चों को जौनपुर से स्कूल की तरफ़ लेकर जा रही थी। हालांकि कार सवार तीनों युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है मगर नम्बर प्लेट पर लिखे नम्बर के अनुसार कार रायबरेली की है और जौनपुर की तरफ़ आ रही थी। कार की स्पीड तेज़ होने के कारण स्थिति को नियंत्रित नहीं किया जा सका और यह दर्दनाक हादसा हो गया। मृतक की पहचान न हो पाने के कारण मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उपचार के लिए भेजे गए उसके साथियों के होश में आने का इंतज़ार कर रही है।