Developed by CLOUDi7
जौनपुर – स्वर्ण व्यवसाई से लूट में तीन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
ATI DESK | 10-08-2020
- थाना पवारा अन्तर्गत स्वर्ण व्यवसायी के दुकान से हुई लूट की घटना का अनावरण
- तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार
- कब्जे से लूट का माल ( पीली धातु व सफेद धातु के गहने ), 02 तमंचा मय 03 कारतुस व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद
जौनपुर एसपी अशोक कुमार के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थाना पवारा अन्तर्गत स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में घटित लूट की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 60/20 धारा 392 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु गठित टीम ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है । # जौनपुर – स्वर्ण व्यवसाई से लूट में तीन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
इस भारतीय स्पिनर ने किया चोरी छिपे ये काम सोशल मीडिया यूजरों का देखिए रिएक्शन
जो कि पुलिस टीम से अपने को घिरता देख भागने लगे किन्तु पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से दोनों अभियुक्त धीरज कुमार मोदनवाल पुत्र मदनलाल मोदनवाल निवासी सिगरामऊ सिधावल थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर व दिग्विजय सिंह उर्फ सोनू उर्फ आदर्श पुत्र अरविन्द सिंह उर्फ बब्लू निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के अनुसार सह अभियुक्त शिवशंकर सिंह उर्फ बाबा पुत्र स्व0 भैरव सिंह निवासी नईकोट पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर जो किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में था, गिरफ्तार किया गया । तथाकथित मौके से दिलीप सिंह उर्फ डीके अंधेरे का फायादा उठाकर भाग गया । # जौनपुर – स्वर्ण व्यवसाई से लूट में तीन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
इस भारतीय स्पिनर ने किया चोरी छिपे ये काम सोशल मीडिया यूजरों का देखिए रिएक्शन
गिरफ्तार अभियुकतों से पुछताछ से पूरी घटना की साजिश और अपराधिक षडयन्त्र दिलीप सिंह उर्फ डीके व इसके पिता बाबा उर्फ शिवशंकर सिंह ने अन्य अभियुक्तगण के साथ मिलकर तैयार की थी । दुकान की रेकी अभियुक्त दिलीप सिंह उर्फ डीके ने नमन सिंह के साथ पवारा बाजार में जाकर की थी । उक्त घटना में शामिल सह अभियुक्तगण 1.नमन सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना निवासी नई कोट पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 2. दिलीप सिंह उर्फ डी0के0 पुत्र बाबा उर्फ शिवशंकर सिंह निवासी नई कोट पहसना थाना सिकरारा जौनपुर 3. अंकित सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह उर्फ मेघई निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीमें सतत प्रयासरत है। लूटे गये आभूषणो में से कुल 50 ग्राम स्वर्ण आभूषण , 450 ग्राम चाँदी के आभूषण बरामद हुये है । जिनकी कीमत कुल 350000/- रू है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
.1. धीरज कुमार मोदनवाल पुत्र मदनलाल मोदनवाल निवासी सिगरामऊ सिधावल थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर।
,2.. दिग्विजय सिंह उर्फ सोनू उर्फ आदर्श सिंह पुत्र अरविन्द सिंह उर्फ बब्लू सिंह निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
3. शिवशंकर सिंह उर्फ बाबा पुत्र स्व0 भैरव सिंह निवासी नईकोट पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरणः-
1. 02 तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2. पीली धातु-चूड़ी -04, अंगुठी – 04, झाला – 01 जोड़ी, बाली – 02 जोड़ी, मंगल सूत्र- 01 नाक की कील – 01।
3. सफेद धातु- पायल – 05 जोड़ी, पेटी – 01, करधनी- 01, सिकड़ी – 04 ।
4. एक बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल नं0 UP62R9103 इंजन नं0 INGBRM99977 चेचिस नं0 MD2DSJNZZRCM57519
5. एक सुपर स्पलेण्डर मो0 सा0 नं0 UP62AE8429 इंजन नं0 JA05ECD9B05975 चेचिस नं0 MBLJA05EKD9B05862
अपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त- धीरज कुमार मोदनवाल
1. मु0अ0स0 60/20 धारा 395/120B/412 भा0द0वि0 थाना पवाँरा जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 64/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवाँरा जनपद जौनपुर
3. मु0अ0सं0 31/19 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर
4. मु0अ0सं0 56/19 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर
अभियुक्त- दिग्विजय सिंह उर्फ सोनू उर्फ आदर्श सिंह
1. मु0अ0स0 60/20 धारा 395/120B/412 भा0द0वि0 थाना पवाँरा जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 65/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवाँरा जनपद जौनपुर
3. मु0अ0सं0 252/16 धारा 147/323/379/429/452/504/506 भा0द0वि0 थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़
4. मु0अ0सं0 30/2019 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर
5. मु0अ0सं0 97/2020 धारा 307/436/506 भा0द0वि0 थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़
अभियुक्त- शिवशंकर सिंह उर्फ बाबा
1.मु0अ0स0 60/20 धारा 395/120B/412 भा0द0वि0 थाना पवाँरा जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 232/09 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
3. मु0अ0सं0 589/09 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
4. मु0अ0सं0 37/10 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
5. मु0अ0सं0 267/10 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
6. मु0अ0सं0 929/10 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
वांछित अभियुक्तों का विवरणः-
1. नमन सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना निवासी नई कोट पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
2. दिलीप सिंह उर्फ डी0के0 पुत्र बाबा उर्फ शिवशंकर सिंह निवासी नई कोट पहसना थाना सिकरारा जौनपुर
3. अंकित सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह उर्फ मेघई निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय, प्र0नि0 थाना मछलीशहर मय हमराह जनपद जौनपुर ।
2. निरीक्षक श्यामदास वर्मा, प्र0नि0 थाना बरसठी मय हमराह जनपद जौनपुर।
3. निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह प्र0नि0 थाना मुगराबादशाहपुर मय हमराह जनपद जौनपुर।
4. मो0 हुसैन मुन्तजर, थानाध्यक्ष पवारा मय हमराह जनपद जौनपुर।
चीनी सेना ने पाक सेना को रगड़कर पीटा , पाक अधिकारियों ने भी किए हाथ साफ
सीएम नीतीश कुमार नें बिहार के लोगों के लिए लिया एक बड़ा फैसला
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी कोरोना संक्रमित,अस्पताल में हुए भर्ती
जानिए कहां की डीएम नें निभाया बेटे का फर्ज पिता के पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि , और पिंडदान भी किया
कब आएगी भारत में कोरोना की वैक्सीन ? देखिए कंपनी ने क्या दिया जवाब
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना