Developed by CLOUDi7
कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर तीखा प्रहार,बोली-आज मेरा घर टूटा, कल तेरा घमंड टूटेगा..
कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर तीखा प्रहार,बोली-आज मेरा घर टूटा, कल तेरा घमंड टूटेगा..
Anjali Pandey | 09-09-2020
मुंबई को POK कहने के विवाद के बीच कंगना रनौत अपने मुंबई घर मे पहुँच चुकी हैं,इस बीच एयरपोर्ट पर काफी हंगामा हुआ।उनके समर्थक और विरोधी आपने सामने आ गए।घर पहुँचते ही अभिनेत्री ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी हैं, एक वीडियो के जरिये।
कंगना रनौंत के ऑफिस में BMC ने की तोड़फोड़ की करवाई, अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब
तुमने जो किया अच्छा किया ?#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना ने वीडियो में कहा, ‘उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मेरे से बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता, और मुझे लगता है कि तुमने मेरे पर बहुत बड़ा अहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी आज मैंने महसूस किया है।’
प्रतापगढ़ से बस द्वारा मुंबई जा रहे सत्तर प्रवासी मजदूर सहित बस को एआरटीओ ने रोका
कंगना ने वीडियो में आगे कहा, ‘आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं बल्कि कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी। क्योंकि मुझे पता था कि ये हमारे साथ होना तो होगा लेकिन मेरे साथ हुआ है। इसका कोई मतलब है, इसके कोई मायने हैं। उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ, क्योंकि इसको कुछ मायने हैं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।’
बड़ी खुशखबरी ,देश में 21सितम्बर से खुलेंगे इनके स्कूल ; कॉलेज
वीडियो के कैप्शन में कंगना ने लिखा- तुमने जो किया अच्छा किया। स्माइल इमोजी भी उन्होंने कैप्शन में डाला हैं।उनके इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। मालूम हो कि शिवसेना और कंगना रनौत के बीच चल रही ये जुबानी जंग अब काफी आक्रामक रूप ले चुकी है।कंगना के मुंबई लौटते वक्त आज एयरपोर्ट पर शिवसेना के हजारों समर्थकों ने काले झंडे लहराए और कंगना रनौत वापस जाओ के नारे लगाए।
भारत में वापसी के लिए क्या Tecent से नाता तोड़ेगा Pubg कॉर्पोरेशन
जानिए कहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”
ड्रग्स मामले में NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया,कबूली ड्रग्स लेने की बात