Developed by CLOUDi7
जानिए जौनपुर जिले में गुरुवार को कितने कोरोना मरीज मिले
ATI DESK |18-09-2020
जौनपुर। कोरोना महामारी थमनें का नाम नहीं ले रहा है । प्रतिदिन कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । बता दें जौनपुर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 55 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें शहर के ताड़तला मोहल्ला निवासी प्रमुख चिकित्सक दंपती समेत समेत 25 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। नए मरीजों के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 4604 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 734 है। कोरोना के नए मरीजों की पहचान के लिए बृहस्पतिवार को विशेष अभियान चलाया गया। शहर के जिन 15 वार्डों में अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर लोगों की जांच की। प्रत्येक मोहल्ले में एक टीम लगाई गई थी। कुल 1223 लोगों की जांच में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। #Jaunpur corona updates
जौनपुर : नोवा अस्पताल के दलाल डॉक्टर और दो फार्मासिस्ट बर्खास्त
ताड़तड़ा में नर्सिंग होम चलाने वाले चिकित्सक दंपती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कन्हईपुर वाजिदपुर निवासी पिता-पुत्र, ढालगर टोला, न्यू कॉलोनी हुसेनबाद सहित अन्य मोहल्लों से भी नए मरीज पाए गए हैं। मछलीशहर के सहनी टिकरी गांव में छह लोग, सिकरारा के पकड़ी इब्राहिमाबाद, सिहीपुर में भी नए मरीज मिले हैं। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को 2602 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए, जिसमें 55 पॉजिटिव आए हैं। पहले से भर्ती 34 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक 57 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। बृहस्पतिवार को 2590 नए सैंपल किए गए। इसे मिलाकर कुल 131623 सैंपल किए जा चुके हैं, जिसमें 127651 का रिजल्ट आ गया है।
[…] […]