Developed by CLOUDi7
जौनपुर। मामला है थाना सुजानगंज का जहां दरोगा मंजीत राय को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने मुआयना के दौरान पिस्टल लोड कर फायरिंग करने की बात कही जिसपर घबराहट में एस आई साहब पिस्टल लोड ही नहीं कर पाए । चेहरे पर पसीने से तर-बतर एस आई को देख एसपी ग्रामीण ने कहा कि जितने देर में आप फायर करने योग्य होंगे उतने देर में अपराधी घटना को अंजाम दे निकल चुके होंगे ।
आपको बता दें कि एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह गुरुवार को थाना सुजानगंज का मुआयना करने के लिए पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने आवश्यक निर्देश जिसमें सबसे पहले पुलिस की सलामी ली,पुलिस आवास, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, निर्मित भवन निर्माणाधीन,मेस, हवालात, मालखाना,फाइल के रख रखाव, शस्त्र भंडार सहित अन्य का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में खड़ी सभी दो पहिया वाहनों का नीलामी करवाने को कहा। निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने थानाध्यक्ष मनोज कुमार को निर्देश दिया कि जो भी शस्त्र ठीक न हो उसे पुलिस लाइन भेजें। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि जो भी कमी हैं उसे सुधरने के लिए कहा गया है बाकी सब संतोषजनक है।