Developed by CLOUDi7
जानिए कौन कर रहा है पीएम मोदी को क्वारंटीन में भेजनें की मांग
जानिए कौन कर रहा है पीएम मोदी को क्वारंटीन में भेजनें की मांग
ATI DESK | 14-08-2020

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कुछ लोग इसकी मांग करने लगे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आइसोलेशन में जाना चाहिए और उन्हें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित नहीं करना चाहिए। यहां तक कि इसके लिए राष्ट्रपति भवन से भी हस्तक्षेप की मांग की गई है। # पीएम मोदी को क्वारंटीन में भेजनें की मांग
पीएम को आइसोलेशन में भेजे जाने की मांग
आपको बता दे कि सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला ने इस संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है । तथा उनसे अपील की है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं आइसोलेशन में जाने के लिए कहें, क्योंकि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी महंत नृत्य गोपाल दास के बेहद करीब थे। # पीएम मोदी को क्वारंटीन में भेजनें की मांग
I have written a letter to his Excellency the @rashtrapatibhvn , requesting his excellency to instruct our hona'ble PM shri #NarendraModi ji to undergo #SelfIsolation as per the protocols of the ICMR since hona'ble PM was in close proximity with Mahant Mahant Nitya Gopal Das ji. pic.twitter.com/XyF6tO9p8T
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) August 14, 2020
जेएनयू की पूर्व छात्रा व एक्टिविस्ट शेहला रशीद ने भी इसे लेकर सवाल उठाए हैं और कहा कि प्रधानमंत्री को क्वारंटीन में जाने की जरूरत है। आखिर वह भी कानून के ऊपर नहीं हैं। बतव दे कि महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई थी। वह जन्माष्टमी समारोह में भाग लेने के लिए मथुरा गए थे, जहां स्वास्थ्य अधिकारियों ने उनकी जांच की। उन्हें हल्का बुखार आ रहा था, जिसकी दवा दी गई और फिर बाद में उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना
[…] […]
[…] […]
[…] […]