Developed by CLOUDi7
जानिए कौन है वो किसान जो 30 करोड़ के हेलीकॉप्टर से कर रहा है दूध बेचने का व्यापार ??
महाराष्ट्र। हैरान कर देने वाला यह मामला महाराष्ट्र के जिला भिवंडी का है जहाँ एक किसान ने अपने दूध के व्यापार में बढ़ोत्तरी लाने के लिए तीस करोड़ रुपए का हेलीकॉप्टर खरीदा है। जनार्दन भोईर पेशे से एक बिल्डर हैं लेकिन उन्होंने जल्दी ही डेयरी का बिज़नेस भी शुरू किया है। आगे वे बताते हैं कि उन्हें अपने इस व्यापार के लिए बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जैसे रास्तों से लंबी दूरी तय करना मुश्किल होता है। इसलिए उन्होंने यह फ़ैसला लिया कि वह अपना पर्सनल हेलीकॉप्टर रखेंगे और पंजाब, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा जैसे पिछड़े इलाकों में भी अपने व्यापार को बढ़ाएँगे जहाँ एयरपोर्ट्स न होने के कारण आने-जाने में बहुत-सी सनमस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जनपद के विकास के लिए पूर्व सांसद से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
रविवार को जनार्दन के गाँव में ट्रायल के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया जहाँ उन्होंने अपने गाँव के पंचायत के सदस्यों को हेलिकॉप्टर में यात्रा करने का प्रस्ताव दिया। जनार्दन ने 2.5 एकड़ ज़मीन पर हेलीपैड बनवाया और साथ ही उसके लिए गैरेज, एक पायलट रूम और एक पायलट रूम भी बनवाया। आपको बता दें कि जनार्दन भोईर के पास लगभग 100 एकड़ ज़मीन है जिसमें वह ख़ेती का काम भी बड़े पैमाने पर करते हैं।