Developed by CLOUDi7
जानिए क्यों अचानक याद आ गए ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grills) को मोदी
आपको याद होगा 12 अगस्त, 2019 को जब डिस्कवरी चैनल पर मैन वर्सेज वाइल्ड का एक स्पेशल शो प्रसारित हुआ था । जिसमें मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे। करीब एक घंटे के इस स्पेशल शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की खाक छानी और अपने जीवन की कहानियां सुनाईं ।
तेज़ बाइक चलाने पर दोस्तों को रोकना-टोकना दो भाइयों को पड़ गया महँगा, गंवानी पड़ी जान
मैन वर्सेज वाइल्ड’के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है। उन्होंने उसमें लिखा कि “मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक डिस्कवरी पर हमारे जंगल एडवेंचर के दौरान भीगने के बाद PM मोदी के साथ चाय पीना। यह पल याद दिलाता है कि किस तरह से मास्क और ओहदों के पीछे हम सब एक जैसे हैं।”
बता दें कि सोशल मीडिया पर ये फोटो लोगों को काफी पसंद आ रही है। लोग ना सिर्फ इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं, बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं।