Developed by CLOUDi7
श्रीनगर में तैनात लेफ़्टिनेंट कर्नल ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
जम्मू एंड कश्मीर। आए दिन लोग अपनी ज़िन्दगी से तंग आकर कुछ ऐसे कदम उठाने पर मजबूर हो जा रहे हैं जिससे उनकी लाइफ़ वहीं पर ख़त्म हो जा रही है। पिछले दिनों ही हमने अहमदाबाद की आयशा का बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो क्लिप देखा जिसमें उसने अपने पति से परेशान होकर अपनी जान दे दी। और ऐसी ही न जाने कितनी घटनाएँ हमारे देश में हर रोज़ घट रही हैं जिसके बारे में हमें पता तक नहीं चल पाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जम्मू-कश्मीर से जहाँ श्रीनगर में एक लेफ़्टिनेंट कर्नल ने अज्ञात तरीके से ख़ुदकुशी कर ली है। किसी को भी हादसे की कोई जानकारी नहीं है।
कोरोना की दूसरी डोज़ लगते ही अधेड़ की हुई मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप
बता दें कि कर्नल का नाम सुदीप भगत है जो इस वक्त खोनमोह डिपो पर तैनात थे। उन्होंने न ही किसी से अपनी कोई समस्या बताई और न ही वह किसी से मिले। अधिकारियों ने बताया कि अचानक जब डिपो के पास से गोली चलने की आवाज़ आई तो वे सब भागते हुए घटनास्थल पर पहुँचे लेकिन तब तक बहुत ही देर हो चुकी थी। उन्होंने देखा कि कर्नल अचेत अवस्था में ज़मीन पर पड़े हुए थे और उनके शरीर से लगातार खून बह रहा था। उनके हाथ में लोडेड गन थी जिससे गोली मारकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। हालांकि अधिकारी ने यह कदम क्यों उठाया इस बात का किसी को कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
मेडिकल इमरजेंसी के कारण लखनऊ जा रही फ़्लाइट पाकिस्तान में हुई लैंड, इलाज के दौरान मरीज की मौत
CM योगी बनाएँगे अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर नोयडा फ़िल्म सिटी, जानिए क्या होगा अलग ??
क्या ठाकुर तिलकधारी सिंह के नाम पर होना चाहिए इस मार्ग का नाम