Developed by CLOUDi7
भारत में पहली बार पटरी पर दौड़ेगी लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस, जानिए क्या है इसकी खासियत
भारतीय रेलवे द्वारा भारत में पहली बार एक नई पहल की गई है जो आज तक कभी भी किसी भी जगह नहीं देखी गई है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस नाम से एक ट्रेन बनाई है जो कि एक अस्पताल के रूप में है। यह दुनिया में चलने वाली पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसमें आपको एक अस्पताल में होनेUpiant होने वाली हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रेल मंत्रालय ने ट्रेन की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि स्टेशन पर अब यात्रियों को उचित व्यवस्था के अभाव के कारण जान नहीं गँवानी पड़ेगी। बता दें कि इस ट्रेन में हर मरीज़ का मुफ्त इलाज होगा और उन्हें हर समस्या से निजात मिलने की संभावना है।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना के नेतृत्व वाले देश में सरकार द्वारा रेलवे में बहुत सी विशेषताएं दी गई हैं जिनमें एक है “लाइफ़लाइन एक्सप्रेस।” जानकारी के मुताबिक पता चला है कि यह ट्रेन अभी भी असम के बदरपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी की गई है। इस अस्पताल ट्रेन में तकनीकी तकनीकी उपकरण और बस्त डॉक्टर्स की पूरी टीम भी मौजूद है। इस ट्रेन में 2 मॉर्डन ऑपरेशन थिएटर और 5 ऑपरेटिंग टेबल सहित तमाम सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं जो रोगियों को फ़ौरन ट्रीटमेंट देकर उनका उचित इलाज करेंगी।