Developed by CLOUDi7
देश में फिर बढ़ा लॉक डाउन ,30 जून तक लॉक -1 के नाम से किया गया ऐलान
देश में फिर बढ़ा लॉक डाउन ,30 जून तक लॉक -1 के नाम से किया गया ऐलान
दिव्यांशु सिंह | 30-05-2020

कोरोनावायरस ब्रेकिंग
कोरोना वायरस के मध्य नजर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर लॉक डाउन 5 को अनलॉक वन का नाम दिया है . जिसके तहत राज्य सरकारों को यह छूट दी गई है कि वह यह तय करेंगे की वे अपने राज्य में स्कूल ,कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोलना चाहते हैं या नहीं । हालांकि एक नजर यदि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर डालें तो यह अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है । लगातार संक्रमितो की संख्या में वृद्धि होती चली जा रही है। देश में 24 घंटे के अंदर 7964 नए केस सामने आए हैं वहीं 265 लोगों की मृत्यु हुई है ।
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने एक बार फिर दिखाई दरिया दिली, किया 1 लाख सेनेटाइजर दान
भारत में कोरोना वायरस से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 178000 के पार पहुंच चुकी है जो कुछ ही दिनों में 200000 की सीमा को भी पार कर जाएगी । यदि विश्व में भारत की कोरोनावायरस की स्थिति देखे तो यह टॉप टेन में आ चुकी है । कुछ ही दिनों में भारत नंबर 8 व नंबर 9 के देशों को पछाड़कर आगे आ सकता है । हालांकि यदि बात करें रिकवर रेट की तो इसमें भी वृद्धि हुई है। उत्तर प्रदेश में रीकवर रेट की बात की जाय तो यह 59% हो गई है ।
मौसम विभाग ने बताया किस राज्य में कब आएगा मानसून, जानिए अपने राज्य का हाल…
केंद्र सरकार ज्यादा दिन तक लॉक डाउन बढ़ाने के पक्ष में नहीं है अतः वो धीरे धीरे फेजवाइज इसे खोलने का प्रयास भी करेंगे । राज्यों को दी गई छूट में योगी सरकार ने यह मांग की थी कि धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी जाए । जिसके तहत केंद्र ने यह आजादी दी है किन्तु लोगों को मस्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा । सैलून , स्पा और तमाम रोजमर्रा की चीजों को खोला जाएगा किन्तु मेट्रो सेवा ठप रहेगी ।
Free Download THE ATI MAGAZINE S2
श्रमिक ट्रेनों में अब तक 80 लोगों की जान जा चुकी है!
लॉकडाउन 5 की गाइडलाइंस जारी
गृहमंत्रालय ने की गाइडलाइंस जारी
1 माह तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
जोन सिस्टम किया समाप्त
सिर्फ कंटेनमेंट जोन में रहेगी पाबंदी
कंटेनमेंट जोन के बाहर दी जाएगी छूट
धार्मिक संस्थाएं खोली जाएगी
8 जून के बाद खुलेंगे मंदिर,चर्च,गुरुद्वारे और मस्जिद
शिक्षण संस्थाएं खोलने की दी राज्य सरकारों को छूट
नाईट कर्फ्यू अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक किया
होटल खोलने की भी दी छूट
कोचिंग,जिम और बार खोलने पर करेगी राज्य सरकार फैसला
सिनेमाघर,स्कूल,
कालेज और स्विमिंग पूल खोलने की छूट दी राज्य सरकारों को।