Developed by CLOUDi7
भ्रष्टाचार की चपेट में मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
ATI NEWS DESK. 31/07/2020
जौनपुर –जनपद का मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस समय भ्रष्टाचार की चपेट में है यहां पर दवाइयों से लेकर इंजेक्शन लगाने वाले सीरेंज भी उपलब्ध नहीं है इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को बाहर से सीरेंज खरीद कर लाना होगा तभी इंजेक्शन लगाया जा सकता है। बाहर से दवा लेने के लिए लिखी गयी पर्ची, दिखता मरीज़।
इतना ही नहीं सभी मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के लिए पर्ची लिखकर पकड़ा दी जा रही है जिससे मरीजों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ ऊंचे दामों पर बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदना उनकी मजबूरी बनी हुई है इस प्रकरण का खुलासा तब हुआ जब हमारे क्षेत्र के पत्रकार विनय श्रीवास्तव कुत्ता काटने की सुई लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर गए थे जहां पर यह कहा गया कि बाहर से सीरेंज ले आइए तभी सुई लग पाएगी इस पर उन्होंने तैनात स्वास्थ्य कर्मी से नाम पूछा वह झल्ला गया और कहा कि चिकित्सा अधीक्षक से बात करिए जब चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा स्टोर बाबू से बात करने के लिए कह कर पल्ला झाड़ लिया इस तरह से जब पत्रकारों के साथ कार्य किया जा रहा है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा यह कहा जा सकता है कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार की चपेट में है।
[…] […]