Developed by CLOUDi7
मान्यता दत्त ने संजय दत्त के बिमारी को लेकर कही ये बड़ी बात…
मान्यता दत्त ने संजय दत्त के बिमारी को लेकर कही ये बड़ी बात…
सुदर्शन सिंह। 19/08/2020

संजय दत्त की रिपोर्ट पिछले हफ्ते आई है जिससे पता चला है की उनको लंग्स कैंसर है, इसकी पुस्टि कोकिलाबेन अस्पताल से की गई थी। बताया जाता है की संजय दत्त का शुरुवाती इलाज मुंबई से ही किया जाना है। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने संजय दत्त के स्वास्थ्य को लेकर एक ब्यान जारी किया है जिसमें उन्होंने सभी चाहने वालों को आशीर्वाद और प्यार के लिए धन्यवाद कहा है।साथ ही उन्होंने कहा है की संजू अपने जीवन में बहुत उतार – चढ़ाव से गुजरे है, लेकिन हर कठिनाइयों में आप सब के प्यार और सहयोग से उन्हें हिम्मत मिला है इसके लिए हम सदैव आप सभी के आभारी रहेंगे।
हमें एक और चुनौती के लिए चुना गया है मुझे पता है की आप सब के वही प्यार और आशीर्वाद से हमें उस कठिनाई से निकलने में मदत मिलेगी। उन्होने ये भी कहा है की अपने जीवन के बारे में सामान्य होने जा रहे है क्योंकि यह एक कठिन और लम्बी लड़ाई होगी और हमें संजू के लिए ऐसा करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा की क्वारंटीन में रहने के कारण मैं उनके साथ रहने में असमर्थ हूँ जो कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा हर लड़ाई में एक मशाल को लेकर चलने वाला और किले को सुरक्षित रखने वाला कोई न कोई जरूर होता है।
प्रिया जिन्होंने हमारे परिवार द्वारा संचालित कैंसर फाऊण्डेशन के साथ दो दशकों में बड़े पैमाने पर काम किया है, और उन्होंने अपनी माँ को भी इस बिमारी से जूझते हुवे देखा है। मान्यता ने अंत में कहा है की कोई जो हमसे पूछ रहा है उनको उनको मई बताना चाहूंगी की संजू मुंबई में अपना प्रारम्भिक इलाज पूरा करेंगे। मैं सभी से हाँथ जोड़कर अनुरोध करती हूँ, उनकी बिमारी के स्टेज पर अनुमान न लगाएं और डॉक्टर को अपना काम करने दें।
हम उनके स्वास्थ्य को लेकर नियमित आपको जानकारी देते रहेंगे। हाल ही में संजय दत्त का एक विडिओ शोसल मिडिया पे वायरल हुवा था जिसमें मान्यता दत्त और दोनों बहनें प्रिय और नम्रता दत्त भी दिखे थे इस विडिओ में पहले इन्होने पहले अपने घर के गेट के पास पैपराजी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया था की मेरे लिए प्रार्थना करो।