Developed by CLOUDi7
लव कुश का रोल करने वाले मयूर और स्वप्निल की जोड़ी खूब तारीफ ,देखिए सोशल मीडिया पर क्या कहा जा रहा है
लव कुश का रोल करने वाले मयूर और स्वप्निल की जोड़ी खूब तारीफ ,देखिए सोशल मीडिया पर क्या कहा जा रहा है # ramayan
Divanshu Singh | 03-05-2020

फिल्मी दुनिया | डीडी नेशनल पर कुछ दिनों पहले शुरू किए गए प्रोग्राम रामायण का अंतिम भाग कल रात्रि 9:00 से 11:00 बजे तक दिखाया गया । इस दौरान उत्तर रामायण की अंतिम सीन में जब लव कुश राम दरबार में सीता की व्यथा को अयोध्या वासियों के सामने सुनाते हैं तो दरबार में मौजूद सभी लोगों के आंखों में आंसू आ जाते हैं। इसी सीन को लेकर सोशल मीडिया पर लव का रोल करने वाले मयूरेश क्षत्रमादे और कुश रोल करने वाले स्वप्निल जोशी की खूब तारीफ हो रही है।
If a tear didn’t roll down your eyes while watching today’s Ramayana, then dude, go get some emotions.
“Oh…sita maa ki aankh ki taare…ee …
Lav-kush hain pitu naam hamare”#Ramayana #UttarRamayan #luvkush pic.twitter.com/lb51aGzogf— RAJAT (@__pandeyji__) May 1, 2020
Luv-Kush singing Ramayan is heart touching in every line.
But this line is on next level!
Warning:-You’ll get emotional after watching this!#UttarRamayan #Ramayan pic.twitter.com/aLssvBSYMz
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) May 1, 2020
कई युवकों ने अपने ट्विटर अकाउंट से रामायण के लव कुश द्वारा किए गए कुछ सीन को अपलोड कर तमाम प्रकार के भाव वर्णन दिए गए हैं एक यूजर ने लिखा है की लक्ष्मण और लव की लड़ाई में लव के भौंहों को देखने लायक है । एक यूजर ने लिखा की लव कुश द्वारा सुनाई जा रही कथा को देखकर मैंने रो दिया मुझे उम्मीद है कि सभी लोगों ने इस दौरान अपने आंसू जरूर बहाए होंगे । एक यूजर ने लिखा की लव कुश द्वारा गाया जा रहा भजन बहुत ही मस्त है यह रोंगटे खड़ा कर देने वाला गीत है।
इसी प्रकार की तमाम बड़ी खबरों को पाने के लिए बने रहिए एटीआई न्यूज़ के साथ ।
पंजाब ने मांगा केंद्र से 25 हजार करोड़,तो योगी ने कह दी ये बड़ी बात ….!
BEST HINDI MAGAZINE FREE DOWNLOAD PDF |फ़्री मैगजीन
देश में 37776 संक्रमित, 1223 मौतें और 10000 से अधिक हुए ठीक