Developed by CLOUDi7
मिलिए कलयुग के महामानव से
कलयुग में भी ‘ मदद ‘ मिलती है ऐसे लोगो से
कहते हैं धरती वीरों से खाली नहीं और यहां अनेकों ऐसे लोग मिल जाए हैं को अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना दूसरों कि मदद करते हैं।
एक तरफ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी रोजी-रोटी की परवाह किए बगैर लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए कार्यों में जुटे हुए है। ऐसा ही कुछ कर रहे है तंवर मार्केट में सिलाई की दुकान संचालित करने वाले राजेंद्र कुमार टाक जी।
“टाक’ लोगों के कपड़ो की सिलाई करके अपनी आजीविका चलाते है मगर पिछले तीन दिनों से वे अपनी रोजी-रोटी की परवाह किए बगैर लोगों के कपड़े सिलने की जगह मास्क बनाने में जुटे हुए हैं। बीते तीन दिनों में उन्होंने करीब 400 मास्क तैयार कर लोगों में निशुल्क बांटे।
बातचीत के दौरान टाक ने बताया कि वे ट्रिपल लेयर का मास्क तैयार कर रहे हैं जो बाजार में सामान्य दिनों में करीब 50 रुपए में मिलता है। वे इसकी सिलाई कर निशुल्क वितरित कर रहे हैं। टाक ने कहा कि रोजी-रोटी के लिए तो हर रोज ही काम करते है, पर अभी का समय लोगों की मदद करने व उनके जीवन की रक्षा करने का है। बस यही सोचकर मास्क बनाकर लोगों को वितरित कर रहे है।
[…] मिलिए कलयुग के महामानव से […]