Developed by CLOUDi7
इस दिन रिलीज होगी मिर्ज़ापुर सीजन 2, अमेज़न प्राइम विडियोज़ ने शेयर किया ये वीडियो
इस दिन रिलीज होगी मिर्ज़ापुर सीजन 2, अमेज़न प्राइम विडियोज़ ने शेयर किया ये वीडियो

2018 में आई अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे प्रसिद्ध वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 2 का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से के रहे है। सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज के इजर में #Ms2wमिर्जापुर सीजन 2 कब जैसे हैस टैग भी काफी प्रचलित हो रहे है।
इसी बीच अमेज़न प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस को भरोसा दिया कि ‘मिर्जापुर 2’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “#Ms2wमिर्जापुर सीजन 2 कब लेकिन बस एक आखिरी बार।” यहां #Ms2w से मतलब मिर्जापुर सीजन 2 कब? से है। मिर्जापुर सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस सोशल मीडिया पर इस हैशटैग का इस्तेमाल कर मेकर्स और एमेजॉन प्राइम से सीरीज की स्ट्रीमिंग की मांग कर रहे ।
#ms2w but just this one last time ? pic.twitter.com/Ux2qbMJtPc
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) August 21, 2020
जानिए कहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर “बृहदेश्वर मन्दिर”
जानकारी के मुताबिक, ‘मिर्जापुर 2’ इस साल की शुरुआत में स्ट्रीम होनी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से स्थगित करना पड़ना। मिर्जापुर 2 शूटिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन में पोस्ट प्रोडक्शन का काम रुका हुआ था। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अली फजल की मां का देहांत हो गया था, जिसके कारण वह अपनी डबिंग का काम नहीं कर पाए।
सितंबर में हो सकती है रिलीज
अब सीरीज के सभी के कलाकारों ने अपने डबिंग का काम शुरू कर दिया है।कहा जा रहा है कि मच अवेटेड वेब सीरीज अगले महीने स्ट्रीम होगी। जब से एमेजॉन ने वीडियो शेयर किया है, तबसे फैंस अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर मिर्जापुर 2 आए दिन ट्रेंड हो रहा है।
[…] […]
[…] […]
[…] […]