Developed by CLOUDi7
धर्मापुर। मामला गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गाँव का है जहाँ अपने दोस्त की शादी में आए एक नौजवान को गाँव वालों ने चोर समझकर बंदी बना लिया और उसे एक पेड़ में रस्सी से बाँध दिया। हालांकि वह युवक लघुशंका करने के लिए उठा था और अपने मित्र के साथ पास की ही रेलवे क्रासिंग पर जाकर खड़ा हो गया और दोनों बातें करने लगे। तभी अचानक एक गाँव के ही व्यक्ति ने उन्हें देखा और चोर-चोर का शोर मचाने लगा। मौके पर मौजूद दूसरा युवक वहाँ से भाग खड़ा हुआ जबकि बृजेश नाम के युवक को गाँव वालों ने पकड़ लिया। रात भर नीम के पेड़ से बाँधकर रखने के बाद ग्रामीणों ने मामले की पूरी जानकारी सुबह पुलिस को दी।
आईए , जुडि़ए और दिखाईए पूरी दुनिया को अपना जौनपुरिया अंदाज ।
इस साल की अंतिम शाम होगी आपके नाम ” जश्न ए जौनपुर “
इस शो में जुड़ने के लिए कृपया इस फार्म को भरें ।
???
मौके पर पहुँची पुलिस ने बृजेश को गाँव वालों से छुड़वाया और निकट गौराबादशाहपुर थाने पर ले गई। वहाँ पूछताछ पर युवक ने बताया कि वह चोर नहीं बल्कि अपने दोस्त की शादी में शरीक होने आया था और रात में लघुशंका के लिए रेलवे लाइन पर गया था। जहाँ गाँव वालों ने उसे चोर समझकर बंदी बना लिया था।
गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने मामले का पूरा जायज़ा लिया है जिसमें युवक को निर्दोष साबित कर दिया गया है और युवक का धारा 151 में चालान भी कर दिया गया है।