Developed by CLOUDi7
मुहर्रम पर ताजिया को लेकर मुसलमानों ने की पुलिस से नोकझोक,डीएम एसपी पहुंचे मौके पर…
सुदर्शन सिंह। 31/08/2020
जौनपुर- जौनपुर शहर के पुरानी बाजार स्थित सदर इमामबाड़ा में मुहर्रम में स्थापित ताजिया दफ़न को लेकर पुलिस और ताजियादारों में तीखी नोकझोंक हुई। बड़ी संख्या में ताजियादारों ने अपने अपने घरों में रखे ताजिया को दफ़न करने के लिए सदर में स्तिथ इमामबाड़ा में लेकर पहुँच गए। भारी संख्या में उन लोगों को आते देख पुलिस वालों ने उन्हें रोकना चाहा पर पुलिस उन्हें रोकने में पूरी तरह नाकाम रही,पुलिस ने जब उन्हें रोका तब उन्होंने सड़क पर ही मातम मनाना शुरू कर दिया।
काफी नोकझोंक और हंगामें के बाद भीड़ ने इमामबाड़े में जाकर ताजिया को दफ़न किया। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पूरे मामले को सुनकर बचाव करते हुवे कहा की मना करने के बावजूद कुछ महिलायें और बच्चे को मिलाकर लगभग २०० से २५० लोग ताजिया लेकर इमामबाड़े के तरफ पहुँच गए,वहाँ पर पुलिस को तैनात किया गया है,और सबको समझा बूझा कर घर भेज दिया गया है,पूरी तरह से शान्ति व्यस्था कायम है।
[…] […]