Developed by CLOUDi7
जौनपुर : चौकियां दरोगा विनोद कुमार अंचल जी ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजा रोहण कर बच्चो में वितरित किए माक्स
ATI DESK | 15-08-2020
जौनपुर ! देवचंदपुर वार्ड नंबर 32 के प्राo विo रामदासपुर नेवादा में स्वतंत्रता दिवस पर सोशल डिस्टेंस के साथ ध्वजा रोहण किया गया ,
ध्वजा रोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौकियां दरोगा विनोद कुमार अंचल जी के शुभ हाथो से ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया,तत्पश्चात् अंचल जी ने सभी बच्चो एवं असहाय लोगों को माक्श वितरित किया तथा अंचल जी ने बच्चों को बताया कि भारत का स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष १५ अगस्त को मनाया जाता है।
पीएम मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, संबोधन में कही ये बातें
सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है कार्यक्रम मोहित जायसवाल (अधिवक्ता)व राकेश जायसवाल (प्रबंधक) जी के नेतृत्व में किया गया,इस कार्यक्रम में जितेंद्र जायसवाल,रविन्द्र सर,लक्ष्मी मैम, सुरेन्द्र माली(क्षेत्र पंचायत सदस्य),नीरज जी (सिपाही),हिमांशु (सिपाही) बबलू साहनी (प्रधान) आशिक,राहुल सेठ,आकाश,आशीष साहू,अमित साहू,फरदीन,सुनील, अमन,अनुज, लल्ला,कमलेश,किशन आदि लोगो की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
जौनपुर : नम आंखों से लोगो ने दी जौनपुर के लाल शहीदजीलाजीत यादव को अंतिम विदाई
गृह मंत्री अमित शाह हुए स्वस्थ , कोरोना वायरस रिपोर्ट आई नेगेटिव
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना
#Chhattisgarh की रहस्यमयी जगह जहाँ बहता है #उल्टा_पानी , जहाँ चढती है उल्टी गाडी़ #mainpat #tours