Developed by CLOUDi7
बंदी में दुकान खोलना पड़ा भारी पुलिस ने दिखाई सख्ती, आठ का किया चालान
सुदर्शन सिंह । 23 अगस्त 2020
थानागद्दी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जिले में शनिवार और रविवार का को बाज़ार पूर्ण रूप से बंद किया गया है। लेकिन पुलिस को मिल रही बार-बार शिकातय के बाद शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए थानागद्दी चौकी और कोतवाली पुलिस ने अभियान चला, आधा दर्जन से ज्यादा पर कार्यवाई करते हुए सख्ती दिखाई। जिससे चोरी से दुकान चला रहे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
थानागद्दी बाजारवासियों की शिकायत थी कि शविवार और रविवार को बंदी के बाद भी कुछ दुकानदार नही मान रहे हैं। वह आधा शटर खोल कर या दुकान के पीछे से बिक्री कर रहे हैं। जिसको गंभीरता से लेते हुए शनिवार की शाम और रविवार की सुबह केराकत कोतवाल विनय सिंह और थानागद्दी चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह ने बंदी के बाद भी चोरी से दुकान खोल रहे आठ दुकानदारों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया औए अन्य को सख्त हिदायत दी। पुलिस इस कार्यवाई से चोरी से दुकान चला रहे और बाकी दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान कोतवाल विनय प्रकाश सिंह ने दुकानदारों और व्यापार मंडल से अपील भी की, कि दो दिन बाज़ार बंदी आपकी सुरक्षा के लिए लगाया गया है। इसलिए आप लोग प्रशासन का साथ दे और दो दिन पूर्ण रूप से दुकान बंद रखे।
[…] बंदी में दुकान खोलना पड़ा भारी पुलिस ने… […]
[…] बंदी में दुकान खोलना पड़ा भारी पुलिस ने… […]