Developed by CLOUDi7
राहुल एजुकेशनल ग्रुप ने किया माधवपट्टी में वृक्षारोपण , वृक्ष लगाने का दिया संदेश
ATI NEWS DESK । 4 SEPT 2020

रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के मार्गदर्शक विधायक श्री सुशील सिंह के सानिध्य में राहुल एजुकेशनल ग्रुप मुंबई के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी जी के जन्मदिवस पर 20 जुलाई से लगातार चल रहे 60 दिनों के वृक्षारोपण के अभियान में आज 47वें दिन जनपद जौनपुर के ग्राम सभा माधव पट्टी में प्राथमिक विद्यालय पर वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा की कलम के सिपाही राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के विचारों को बढ़ाते हुए भारत के उत्तर प्रदेश में जनपद जौनपुर के माधोपट्टी गांव का इतिहास शिक्षा के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है जहां सर्वाधिक आईएएस आईपीएस और पीपीएस देने का काम किया था यह गांव इसलिए हम सभी लोग यहां आकर के वृक्षारोपण करने का काम किए हैं वृक्ष हमारे जीवन में उतना ही मूल्यवान है जितना कि हमें एक सांस लेने के लिए एक साथ छोड़नी पड़ती है वृक्ष है तो स्वस्थ जीवन है वृक्ष है तो हमारे बच्चों के लिए कॉपी किताब है वृक्ष है तो पर्यावरण है इसीलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए ।
इस अवसर पर माधव पट्टी के प्राथमिक विद्यालय पर वृक्षारोपण किया गया साथ में प्रोफेसर प्रणव सिंह , आनंद सिंह , बृजेश सिंह , मृत्युंजय सिंह , संदीप सिंह , बृजेश बारी आदि लोग उपस्थित रहे ।
काश सुबह का नाश्ता थोडा़ और मिल गया होता : कोविड मरीजों का दर्द
[…] […]
[…] […]