Developed by CLOUDi7
हादियो अली और इटली डाॅ० दम्पति के मृत्यु की सच्चाई !
हादियो अली और इटली डाॅ० दम्पति के मृत्यु की सच्चाई !
कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के बीच भारत में इससे जुड़े अफवाहों का बाजार भी खासा गरम है और सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल भी रही है। लोग बिना इन खबरों की पुष्टि किए इसे खूब फॉरवर्ड कर रहे है।
आज हम बात करेंगें ऐसी दो वायरल न्यूज के बारें में जो भारत में चर्चा का विषय बन चुका है।
पहली न्यूज है इटली के डॉक्टर दंपति की और दूसरी है अपने बच्चों को गेट से निहारते एक डाक्टर की वायरल हो रही इन तस्वीर की कहानी कुछ अलग ही है।
बात करतें है पहली न्यूज की
सोशल मीडिया पर एक युवा कपल की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. दोनों मेडिकल मास्क कानों में लटकाए किस की मुद्रा में दिख रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कपल इटली में डॉक्टर है. ये भी दावा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों का इलाज करते हुए दोनों संक्रमित हो गए और किस करने के आधे घंटे बाद मर गए।

एक ट्विटर अकाउंट ने तस्वीर पोस्ट (baljeet kaur) करते हुए लिखा।
अब जानते हैं सच क्या है ?

इस फोटो में दिख रहे कपल को इटली के डॉक्टर दंपति बताने वाला और उनकी कोरोना वायरस से मौत को लेकर किया गया दावा गलत है. असल में ये तस्वीर स्पेन के बार्सिलोना एयरपोर्ट की है ।
और अब बात करतें हैं दुसरी अफवाह की
हाल में वायरल होती ये खबर
जिसमें मुंह पर मास्क लगाए एक शख्स घर के बाहरी दरवाजे पर खडे़ भीतर देख रहें है. भीतर दो बच्चे बैठे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि ये शख्स डॉ हादिओ अली हैं जिनकी इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता में मरीजों की देखभाल के दौरान कोरोना संक्रमित हो जाने से जान चली गई। पुष्टि के लिए इंडोनेशिया डॉक्टर्स एसोसिएशन (आईडीए) का हवाला भी दिया जा रहा है
जिसके के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों के इलाज के दौरान 6 डॉक्टर भी बीमारी का शिकार हुए और पूरी कोशिशों के बाद भी बचाए नहीं जा सके।
हम करते है खबरों का खुलासा
वहीं हकीकत जानने की कोशिश के दौरान पाया गया कि तस्वीर में दिख रहा शख्स डॉक्टर ही है लेकिन बिल्कुल स्वस्थ है और अब भी कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहा है। बूमलाइव की एक रिपोर्ट के अनुसार डॉ की ये तस्वीर उस वक्त ली गई,
जब वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने परिवार से मुलाकात कर रहे थे। बहुत ही मार्मिक ढंग से इस तस्वीर का वर्णन लिखा गया, जिसमें तथाकथित तौर पर इलाज के दौरान जान गंवा चुके डॉक्टर का जिक्र है। इसके बाद ये फोटो ट्विटर पर भी वायरल हो गई।
Baljeeg kaur अपने ट्विटर पे लिखती है
फैक्ट चेक में इमेज सर्च की मदद ली गई और पता चला कि फोटो 22 मार्च से वायरल हो रही है, असल में ये मलेशिया के एक डॉ की तस्वीर है।फोटो उसके कजिन अहमद एफेंडी ज़ैलानुदिन ने 21 मार्च को ली थी, जब डॉक्टर अस्पताल से परिवार का हालचाल जानने लौटा था,
चूंकि मरीजों के साथ रहते हुए खुद के भी वायरस से संक्रमित होने का खतरा रहता है इसलिए डॉक्टर सोशल डिस्टेंसिंग का पालनकरते हुए दूर से अपने परिवार को देख रहा था, फिलहाल मलेशिया के सेलांगोर शहर के एक अस्पताल में काम करने वाला ये डॉक्टर स्वस्थ है और मरीजों के इलाज में जुटा हुआ है.
सोचने की बात यह रही की लोग बिना जाने सुनें इन पोस्टों को शेयर करते रहें और अपनी प्रतिक्रिया देते रहें।