Developed by CLOUDi7
छुपते छिपाते ना-ना करती ED के दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, हो सकती है 6-7 घंटे तक पूछताछ!
छुपते छिपाते ना-ना करती ED के दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, हो सकती है 6-7 घंटे तक पूछताछ!
Radha Singh | 07-08-2020

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब लग रहा है कि रिया की मुसीबत बढ़ने वाली हैं। जी हा उन्होंने पहले तो ईडी ऑफिस जाने के लिए वक्त मांगा था लेकिन उनकी इस बात को मंजूरी नहीं मिल पाई। जिसके बाद रिया चक्रवर्ती मुंबई में ईडी के ऑफिस पहुंच गई हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी रिया से पूछताछ करेगी। इससे पहले एक्ट्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देकर अपील की थी कि तब तक के लिए उनके बयान को दर्ज ना किया जाए. लेकिन ईडी ने रिया की अपील को खारिज कर दिया था। रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है।
किन सवालों का रिया चक्रवर्ती को देना होगा जवाब
ईडी सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर ईडी ने इस मामले में कथित मुख्य आरोपी रिया से पूछताछ के लिए एक प्रश्नावली तैयार की है, जिसमें 3 चरणों में सवाल पूछे जाएंगे इन सवालों में सबसे अहम है कि क्या सुशांत सिंह ने अपने बैंक खाते को ऑपरेट करने के अधिकार रिया को दिए थे। और क्या रिया ने सुशांत सिंह से कोई विल बनवाई थी। हाल ही में इस बारे में खुलासा हुआ है कि सुशांत केस में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में खार में दो फ्लैट खरीदे थे।
भारत बना दुनिया का तीसरा कोरोना प्रभावित देश
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में रिया के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, शमूएल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य का नाम है।
ED दफ्तर नहीं पहुंचे रिया के सीए
ईडी ने रिया से पहले उनके सीए को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन भारी बारिश का हवाला देते हुए उन्होंने आने से मना कर दिया है. रिया से पहले ईडी सीए से इसलिए पूछताछ करना चाहती थी क्योंकि सीए को सब पता होता है कि पूरे साथ रिया ने कहां और कितने पैसे खर्च किए हैं। लेकिन सीए के नहीं आने पर अब रिया से सारे सवाल ईडी करेगा।
लखनऊ : प्यार हुआ इजहार हुआ फ़िर क्या प्यार अपने ही प्यार का गुनहगार हुआ ???
सुशांत सिंह के पिता ने पटना में पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराते वक्त रिया पर कई आरोप लगाए थे। उनमें एक आरोप पैसों की लेनदेन का भी था। उनका दावा था कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ थे जिसमें से 15 करोड़ रुपए गायब हैं।
जानें- सीएम योगी ने पीएम मोदी को राम की यही मूर्ति क्यों की भेंट?
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना
#Chhattisgarh की रहस्यमयी जगह जहाँ बहता है #उल्टा_पानी , जहाँ चढती है उल्टी गाडी़ #mainpat #tours
[…] छुपते छिपाते ना-ना करती ED के दफ्तर पहुं… […]
[…] छुपते छिपाते ना-ना करती ED के दफ्तर पहुं… […]